Connect with us

News

अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे की सवारी’ को दिल्ली के लिए दिखाई हरी झंडी!

Published

on

अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे की सवारी' को दिल्ली के लिए दिखाई हरी झंडी!

News

oi-Salman Khan

By Filmibeat Desk

|

Published: Saturday, March 12, 2022, 12:40 [IST]

बॉलीवुड
के
सुपरस्टार
अक्षय
कुमार
अपनी
बहुप्रतीक्षित
एक्शन
कॉमेडी
‘बच्चन
पांडे’
का
धमाकेदार
तरीके
से
प्रचार
कर
रहे
हैं।
बता
दे
कि
फिल्म
में
खिलाडी
कुमार
के
अलावा
कृति
सेनन,
जैकलीन
फर्नांडीज
और
अरशद
वारसी
भी
अहम
भूमिकाओं
में
हैं।
अक्षय
अपनी
फिल्म
का
प्रचार
बेहद
अलग
अंदाज
में
कर
रहे
हैं,
दरअसल,
सुपरस्टार
ने
‘बच्चन
पांडे
की
सवारी’
को
हरी
झंडी
दिखाई
है,
जो
एक
ट्रक
की
सवारी
है
जो
मुंबई
से
दिल्ली
के
शहरों
की
यात्रा
करेगी।
फिल्म
में
जैसा
की
अक्षय
का
किरदार
ट्रक
चलाते
हुए
नजर
आता
है
और
ऐसे
में
यह
फिल्म
का
एक
मुख्य
आकर्षण
है,

पता नहीं क्यों मल्टीस्टारर फिल्में करने से क्यों कतराते हैं सुपरस्टार्स? अक्षय कुमार ने खुलकर दिया जवाब!पता
नहीं
क्यों
मल्टीस्टारर
फिल्में
करने
से
क्यों
कतराते
हैं
सुपरस्टार्स?
अक्षय
कुमार
ने
खुलकर
दिया
जवाब!

इस
तरह
से
फिल्म
के
निर्माताओं
ने
एक
ट्रक
में
अपनी
तरह
की
एक
सड़क
यात्रा
की
योजना
बनाई
थी,
जिसे
जुहू
(मुंबई)
में
सन-एन-सैंड
होटल
से
शुरू
करना
था।
ऐसे
में
इसे
मुंबई
के
सेटेलाइट
टावर्स
से
होते
हुए
ओबेरॉय
मॉल
के
रस्ते
फिल्म
सिटी
लगभग
में
दोपहर
के
2
बजे
12
मार्च
को
देखा
गया।

बता
दें
कि
‘बच्चन
पांडे
की
सवारी
12
मार्च
से
15
मार्च
तक
अलग-अलग
जगहों
पर
देखी
जाने
वाली
है।
वहीं,
बच्चन
पांडे
की
सवारी
के
बारे
में
और
बात
करते
हुए
सुपरस्टार
अक्षय
कुमार
कहते
हैं,
“यह
‘बच्चन
पांडे
की
सवारी’
है।
यह
ट्रक
सूरत,
फिर
अहमदाबाद,
फिर
उदयपुर,
फिर
इंदौर,
फिर
अजमेर
और
आखिर
में
गुरुग्राम
जाएगी।

इस
ट्रक
पर
छपे
हुए
नंबर
पर
आप
फ़ोन
कर
के
आपको
मुझसे
जुड़ने
का
मौका
मिलेगा,
बाकी
सब
चीजें
आपको
फिल्म
में
देखने
मिलेंगी।”
ऐसे
में
अगर
आप
अक्षय
कुमार
के
डाईहार्ड
फैन
हैं
तो,
ये
आपके
लिए
एक
खास
मौका
है,
क्योंकि
आप
सिर्फ
बच्चन
पांडे
की
सवारी
यानी
उनके
ट्रक
को
देखकर
7069066777
पर
कॉल
कर
के
बताने
पर,
अक्षय
से
बात
करने
का
सुनेहरा
मौका
पा
सकते
हैं।

फरहाद
सामजी
द्वारा
निर्देशित,
‘बच्चन
पांडे’,
जिसके
ट्रेलर
को
जबरदस्त
प्रतिक्रिया
मिल
रही
है,
उसमे
कृति
सेनन,
अरशद
वारसी,
पंकज
त्रिपाठी,
संजय
मिश्रा,
अभिमन्यु
सिंह
और
जैकलीन
फर्नांडीज
के
साथ
एक
प्रतिभाशाली
कलाकारों
की
कास्ट
देखने
मिलने
वाली
है।
‘होली
पे
गोली’
के
लिए
तैयार
हो
जाइए
क्योंकि
नाडियाडवाला
ग्रैंडसन
एंटरटेनमेंट
‘बच्चन
पांडे’
इस
18
मार्च,
2022
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होने
के
लिए
तैयार
है!

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Superstar Akshay Kumar flags off ‘Bachchan Pandey Ki Sawaari’ for Delhi! Read the details which is viral now.

Story first published: Saturday, March 12, 2022, 12:40 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar