Connect with us

News

अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन ने दिया कोरोना पर संदेश | Bollywood celebrities join hands and made an appeal to be safe during corona outbreak

Published

on

अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन ने दिया कोरोना पर संदेश | Bollywood celebrities join hands and made an appeal to be safe during corona outbreak

<!–

–>

कोरोना से कैसे बचें-

अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान दें। साबुन और बहते पानी से लगातार अपना हाथ धोयें।

छींकते या खांसते समय अपने मुंह पर रूमाल या टिशू रखें और फिर उसे किसी बंद डब्बे में फेंक दें।

यदि कहीं हाथ धोने की सुविधा ना हो, तो अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर अपनी हाथों में मलें।

<!–

–>

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

पौष्टिक आहार खाएं तो अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करें

अनावश्यक यात्रा से परहेज करें, बीमार लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी रखें

बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें क्योंकि इनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है

<!–

–>

बेवजह बाहर ना निकलें

बेवजह बाहर ना निकलें

किसी भी स्थान पर ज्यादा भीड़ ना बढ़ाएं, जितना हो सके घर के अंदर रहें

बिना हाध धोए अपने आंखों या चेहरे को ना छुएं, यदि खांसी सर्दी या बुखार है, तो किसी के संपर्क में ना आएं, सीधे डॉक्टर से मिलें।

<!–

–>

दीपिका, अनुष्का का हैंड वॉश चैंलेज

दीपिका, अनुष्का का हैंड वॉश चैंलेज

वहीं, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने हैंड वॉश चैलेंज में हिस्सा लेकर फैंस को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए किस तरह सिर्फ एक हैंड वॉश भी कारगर हो सकता है।

<!–

–>

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण, इसका इलाज, आइसोलेशन, खान पान पर सावधानी बरतने की बात कही है।

<!–

–>

सिंगर कनिका कपूर को कोरोना

सिंगर कनिका कपूर को कोरोना

कनिका कपूर ने कहा है कि पिछले 4 दिनों से ही मुझे फ्लू के लक्षण दिखे हैं। मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: