Connect with us

News

अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर को मिल रही है रिकॉर्डतोड़ प्रतिक्रिया, पहला गाना रिलीज को तैयार

Published

on

अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' के ट्रेलर को मिल रही है रिकॉर्डतोड़ प्रतिक्रिया, पहला गाना रिलीज को तैयार

<!–

–>

अलग
अंदाज
में
अक्षय

इस
फिल्म
के
ट्रेलर
और
पोस्टर्स
देखकर
इसका
अंदाजा
लगता
है
कि
अक्षय
इस
बार
दर्शकों
के
सामने
कुछ
अलग
अंदाज
में
नजर
आने
वाले
हैं।
यह
किरदार
उनके
अब
तक
निभाए
रोल्स
से
काफी
अलग
है,
जहां
वो
फुल
खून-
खराबा
करने
के
साथ
साथ
हल्की
फुल्की
कॉमेडी
भी
कर
रहे
हैं।

<!–

–>

अक्षय कुमार की दसवीं फिल्म

अक्षय
कुमार
की
दसवीं
फिल्म

निर्माता
साजिद
नाडियाडवाला
कहते
हैं,
“यह
फिल्म
कई
कारणों
से
मेरे
लिए
खास
है।
‘बच्चन
पांडे’
नाडियाडवाला
ग्रैंडसन
एंटरटेनमेंट
के
साथ
अक्षय
कुमार
की
दसवीं
फिल्म
और
इस
बैनर
के
साथ
जैकलीन
की
आठवीं
फिल्म
को
चिह्नित
करती
है।
यह
मेरे
लिए
भी
गर्व
का
क्षण
है
क्योंकि
हमने
हीरोपंती
के
साथ
कृति
सेनन
को
लॉन्च
किया
था
और
उन्होंने
इस
फिल्म
में
एक
रॉक
सॉलिड
परफॉर्मेंस
दी
है।
फरहाद
सामजी
एक
बेहद
प्रतिभाशाली
निर्देशक
हैं
और
एकसाथ
कई
सफल
फिल्मों
के
बाद
मुझे
उम्मीद
है
कि
एक
और
सफल
फ़िल्म
हमारे
हाथ
लगने
वाली
है।”

<!–

–>

दस गुना मनोरंजन

दस
गुना
मनोरंजन

अक्षय
कुमार,
जो
बच्चन
पांडे
में
मुख्य
भूमिका
निभा
रहे
हैं,
कहते
हैं,”साजिद
नाडियाडवाला
के
साथ
सहयोग
करना
हमेशा
खुशी
की
बात
होती
है।
वह
और
मैं
बहुत
साल
पहले
से,
अभिनेता-निर्माता
बनने
से
बहुत
पहले
से
दोस्त
थे।
और
इसकी
केवल
कल्पना
ही
की
जा
सकती
है
कि
दोस्तों
के
साथ
काम
करने
में
कितना
मज़ा
आता
है।
बच्चन
पांडे
उनके
साथ
मेरी
दसवीं
फिल्म
है
और
दर्शक
इससे
दस
गुना
मनोरंजन
की
उम्मीद
कर
सकते
हैं।”

<!–

–>

ऐसी होगी कहानी

ऐसी
होगी
कहानी

फिल्म
की
कहानी
मायरा
(कृति
सैनन)
से
शुरु
होती
है,
जो
एक
फिल्म
निर्देशक
है।
वह
एक
वास्तविक
जीवन
के
गैंगस्टर
पर
एक
बायोपिक
फिल्म
बनाने
का
फैसला
करती
है।
ये
खोज
उसे
सबसे
खतरनाक,
एक
आंख
वाला
‘बच्चन
पांडे’
(अक्षय
कुमार)
के
पास
ले
जाती
है,
जो
बघवा
नाम
के
जगह
का
सबसे
बड़ा
गैंगस्टर
है।
इस
सबमें
मायरा
का
साथ
देता
है
उसका
दोस्त
(अरशद
वारसी)।

<!–

–>

एक्शन से भरपूर

एक्शन
से
भरपूर

ट्रेलर
से
समझ
आता
है
कि
फिल्म
की
कहानी
में
कई
मोड़
होंगे।
साथ
ही
यह
एक्शन
और
डायलॉगबाजी
से
भरपूर
होगी।
ट्रेलर
में
बच्चन
पांडे
का
डायलॉग
है-
‘मुझे
भाई
नहीं,
गॉडफादर
बोलते
हैं..’

<!–

–>

सोलो होली रिलीज

सोलो
होली
रिलीज

बता
दें,
अक्षय
कुमार
की
ये
फिल्म
होली
के
मौके
पर
सिनेमाघरों
में
सोलो
रिलीज
हो
रही
है।
कोई
शक
नहीं
कि
ये
बॉक्स
ऑफिस
पर
धमाका
कर
सकती
है।
अक्षय
कुमार
की
पिछली
फिल्म
सूर्यवंशी
ने
195
करोड़
की
कमाई
की
थी।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: