Connect with us

News

अधूरी फिल्में: ऋषि कपूर से लेकर दिव्या भारती तक, इन सेलेब्स की मौत के बाद किसी दूसरे स्टार ने पूरी की इनकी अधूरी फिल्में

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • After The Death Of Rishi Kapoor, Paresh Completed Sharmaji Namkeen, Many Stars Like Divya Bharti Were Also Replaced After His Death.

24 मिनट पहले

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म को 31 मार्च को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिनों में ही ऋषि कपूर का निधन हो गया था, जिससे परेश रावल ने उनकी जगह लेकर शूटिंग पूरी की थी। इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के निधन के बाद उनकी बची हुई फिल्मों को दूसरे एक्टर्स के साथ शूट किया जा चुका है। आइए जानते हैं वो सेलेब्स और उनके रिप्लेसमेंट कैसे हैं-

दिव्या भारती- श्रीदेवी

श्रीदेवी से पहले दिव्या भारती फिल्म लाडला में लीड रोल निभाने वाली थीं। दिव्या के साथ इस फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले ही 1993 में एक्ट्रेस का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया। दिव्या के निधन के बाद श्रीदेवी को उनकी जगह लाडला फिल्म में लिया गया था। बाद में मेकर्स ने श्रीदेवी के साथ दोबारा पूरी फिल्म शूट की थी।

दिव्या भारती- रंभा

मौत से कुछ दिनों पहले तक दिव्या भारती तेलुगू फिल्म ठोली मुद्धू की शूटिंग कर रही थीं। लेकिन उनके निधन के बाद रंभा ने उनकी जगह ली थी। रंभा काफी हद तक दिव्या की ही तरह दिखती थीं, जिससे मेकर्स ने उन्हें कास्ट किया था।

दिव्या भारती- रवीना टंडन

साल 1994 की फिल्म मोहरा में रवीना टंडन से पहले दिव्या भारती को कास्ट किया गया था। पांच दिनों की शूटिंग के बाद ही दिव्या की निधन हो गया था। बाद में डायरेक्टर राजीव राय ने रवीना के साथ फिल्म को दोबारा शूट किया था।

दिव्या भारती- जूही चावला

दिव्या भारती निधन से पहले कर्तव्य फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म की 30 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत के बाद जूही को फिल्म में कास्ट किया गया था।

गुरू दत्त- धर्मेंद्र

1966 की फिल्म बहारें फिर आएंगी में गुरू दत्त को लीड रोल में कास्ट किया गया था, हालांकि शूटिंग के दौरान ही उनकी 1994 में डेथ हो गई थी। गुरू दत्त के निधन के बाद धर्मेंद्र को उनकी जगह लिया गया था। किन्हीं कारणों से इस फिल्म को धर्मेंद्र के साथ री-शूट किया गया था।

ओम पुरी- ऋषि कपूर

साल 2018 की फिल्म मंटो में ओम पुरी एक अहम किरदार निभाने वाले थे, लेकिन शूटिंग के दौरान ही उनका निधन हो गया। इसके बाद ऋषि कपूर ने उनकी जगह लेकर मंटो में फिल्म प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: