Connect with us

News

अफवाह या सच?: फरहान से शादी के 10 दिन बाद ही शिबानी दांडेकर के प्रेग्नेंट होने की खबरें, ये एक्ट्रेस भी शादी के कुछ महीनों बाद बनीं मां

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • The News Of Shibani Dandekar’s Pregnancy After 10 Days Of Marriage With Farhan, This Actress Also Became A Mother After A Few Months Of Marriage

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 21 फरवरी को शादी कर ली है। अब शादी के महज कुछ दिनों बाद ही शिबानी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें उनका पेट काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस बढ़े हुए पेट को लोग शिबानी का बेबी बम्प समझकर उन्हें प्रेग्नेंट समझ रहे हैं। फिलहाल इन शिबानी के प्रेग्नेंट होने की कोई कन्फर्म खबर नहीं आई है, हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शादी से पहले ही कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई हों-

दीया मिर्जा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद ढेड़ महीने बाद हनीमून पर गई थीं, जहां से उन्होंने बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। दीया ने 14 मई को प्रीमैच्योर बेटे अव्यान आजाद रेखी को जन्म दिया था, जो दो महीनों तक एनआईसीयू में भर्ती थी। बेटे के डिस्चार्ज होने के बाद दीया ने जुलाई में इस बात की अनाउंसमेंट की थी।

श्रीदेवी

श्रीदेवी न सिर्फ शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं, बल्कि वो बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रही जिन्होंने शादी से पहले अपने प्रेग्नेंट होने की बात मीडिया में अनाउंस की थी। उनका अफेयर बोनी कपूर के साथ चल रहा था। जब श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई, तब बोनी मोना शौरी के साथ शादीशुदा जीवन जी रहे थे। बाद में उन्होंने अर्जुन और अंशुला की मां मोना से तलाक लिया और 1996 में श्रीदेवी से शादी की। शादी के पूरे 9 महीने बाद श्रीदेवी ने जाह्नवी को जन्म दिया था।

नेहा धूपिया

10 मई 2018 को अंगद बेदी से गुपचुप शादी करने के महज दो महीने बाद ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इसके बाद से फिर ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि नेहा को प्रेग्नेंसी की वजह से ही जल्दबाजी में शादी करने का फैसला लेना पड़ा था। हालांकि, पिछले तीन महीने से नेहा और अंगद इस बात से इनकार करते आ रहे थे। खैर, शादी से पहले प्रेग्नेंसी का यह पहला मामला नहीं है।

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा ने 2007 में रणवीर शौरी के साथ डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद दोनों ने सितंबर 2010 में शादी की और छह महीने बाद ही कोंकणा ने बेटे हारुन को जन्म दे दिया जिससे ये साफ हो गया कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं।

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर में थीं तभी वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। नीना की विवियन से शादी नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चे को जन्म देने की ठानी और फिर बेटी मसाबा को जन्म दिया। विवियन ने नीना से शादी नहीं की और फिर नीना ने सिंगल मदर बनकर बेटी की परवरिश की।

सारिका

सारिका और कमल हासन लिव इन रिलेशन में थे। इसी दौरान 1986 में सारिका प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी श्रुति को जन्म दिया। इसके दो साल बाद सारिका और कमल हासन ने शादी कर ली।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: