Connect with us

News

अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली से मिलाया हाथ!

Published

on

अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली से मिलाया हाथ!

News

oi-Salman Khan

|

Published: Thursday, March 17, 2022, 14:15 [IST]

अभिनेता
दिलजीत
दोसांझ
एक
बार
फिर
से
खबरों
का
हिस्सा
बन
गए
हैं।
वो
जितने
शानदार
सिंगर
हैं
उतने
ही
शानदार
गायक
भी
माने
जाते
हैं।
इस
वक्त
खबरें

रहीं
हैं
कि
दिलजीत
दोसांझ
काफी
जल्दी
फिल्ममेकर
इम्तियाज
अली
के
साथ
नजर
आने
वाले
हैं।
टैब्लॉइड
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
ये
एक
बायोपिक
होने
वाली
है।
हम
बात
कर
रहे
हैं
सिंगर
अमर
सिंह
चमकीला
की
बायोपिक
की।
इस
फिल्म
से
दिलजीत
धमाका
कर
सकते
हैं।

Trailer- हीरोपंती 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज, टाइगर श्रॉफ ने फिर चौंकाया!Trailer-
हीरोपंती
2
का
एक्शन
से
भरपूर
ट्रेलर
हुआ
रिलीज,
टाइगर
श्रॉफ
ने
फिर
चौंकाया!

दिलजीत
दोसांझ
का
इस
फिल्म
में
होने
का
एक
कारण
ये
भी
है
क्योंकि
बायोपिक
के
निर्माता
एक
ऐसा
अभिनेता
चाहते
थे
जो
गाना
भी
गा
सके।
इम्तियाज
अली
के
लिए
यह
एक
विशेष
परियोजना
है
और
वह
किसी
ऐसे
व्यक्ति
को
चाहते
थे
जो
इस
किरदार
में
जान
डाल
सके।

जब
दिलजीत
दोसांझ
से
संपर्क
किया
गया,
दिलजीत
संगीत
को
लेकर
उनसे
प्रेरित
भी
हैँ।
बताया
जा
रहा
है
कि
पंजाबी
गायक-अभिनेता
अमर
सिंह
चमकीला
के
कुछ
ओरिजिनल
गानों
को
भी
क्रॉप
करेंगे।

इम्तियाज
अली
ने
फिल्म
बनाने
के
राइट्स
हासिल
कर
लिए
हैं।
वह
पिछले
एक
साल
से
चमकीला
के
बेटे
जयमान
चमकीला
के
लुधियाना
स्थित
आवास
पर
नियमित
रूप
से
जाते
रहे
हैं
और
बायोपिक
के
विकास
के
बारे
में
परिवार
को
जानकारी
देते
रहे
हैं।

इम्तियाज
अली
ने
स्क्रिप्टिंग
पूरी
कर
ली
है
और
समय
के
साथ
स्क्रिप्ट
में
बदलाव
किया
है।
अमर
सिंह
चमकीला
की
लव
लाइफ,
विवाद,
संगीत
और
हत्या
कहानी
का
हिस्सा
होगा।
दिलजीत
की
बात
करें
तो
इसके
पहले
भी
उन्होने
हॉकी
प्लेयर
संदीप
सिंह
की
बायोपिक
की
थी
जिसका
नाम
सूरमा
था।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Actor and Singer Diljit Dosanjh will be seen in Amar Singh Chamkeela’s biopic, join hands with Imtiaz Ali! Read the details.

Story first published: Thursday, March 17, 2022, 14:15 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar