Connect with us

News

अमिताभ की फिल्म का रास्ता साफ: झुंड पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाने वाले फिल्ममेकर नंदी पर तेलंगाना कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना, पीएम केयर फंड में जाएगी राशि

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Filmmaker Nandi, Who Accused Jhund Of Copyright Infringement, Fined 10 Lakhs By Telangana Court, Amount Will Be Deposited In PM Care Fund

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, हालांकि ये फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में चल रही थी। साउथ के फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने फिल्ममेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया था। इस मामले में समझौता हो चुका था, लेकिन नंदी फिर फिल्म को रोकने की मांग कर रहे थे। अब तेलंगाना कोर्ट ने नंदी की याचिका खारिज करते हुए उनपर 10 लाख का जुर्माना लगाया है।

नंदी चिन्नी ने कोर्ट में झुंड की रिलीज रोकने की याचिका दायर करते हुए कहा था कि पिछली बार समझौता धोखाधड़ी से हुआ था और इस फिल्म की रिलीज रुकनी चाहिए। तेलंगाना के रंगा रेड्डी कोर्ट ने इस याचिका का खारिज करते हुए नंदी पर ही 10 लाख का जुर्माना लगाया है। ये राशि पीएम केयर फंड में जमा की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

साउथ के फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने दो साल पहले फिल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। झुंड फिल्म को बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। साल 2021 में दोनों पक्षों के बीच 1.3 करोड़ रुपए में समझौता हुआ था, लेकिन नंदी कुमार ने हाल ही में इस समझौते को धोखाधड़ी और गलत बयानों पर आधारित बताया।

क्यों लगा कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप?

4 मार्च को रिलीज हुई झुंड ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की असल जिंदगी पर आधारित है। विजय बरसे ने अखिलेश पॉल को भी ट्रेनिंग दी थी, जो उनकी कहानी का एक अहम हिस्सा हैं। अखिलेश के बिना विजय की कहानी संभव नहीं है। नंदी चिन्नी ने साल 2017 में अखिलेश पॉल की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए उनके नाम के राइट्स खरीदे थे। जब उन्हें पता चला कि विजय बरसे पर बॉलीवुड फिल्म बन रही है तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: