Connect with us

News

अमिताभ बच्चन के निधन अफवाह उड़ी, सोशल मीडिया पर चिंतित हुए फैंस!

Published

on

अमिताभ बच्चन के निधन अफवाह उड़ी, सोशल मीडिया पर चिंतित हुए फैंस!

News

oi-Salman Khan

|

Published: Friday, March 11, 2022, 12:26 [IST]

सदी
के
महानायक
अमिताभ
बच्चन
इस
वक्त
लगातार
किसी
ना
किसी
प्रोजेक्ट
का
हिस्सा
रहते
हैं
और
उनकी
फिल्में
लोगों
को
काफी
पसंद
आती
हैँ।
ऐसा
कहा
जाता
है
कि
उनके
अभिनय
को
लेकर
हमेशा
पसंद
करते
रहेंगे
जब
तक
वो
काम
करेंगे।
लेकिन
आए
दिन
उनको
लेकर
कुछ
अफवाहें
भी
सामने
आती
हैं
जो
कि
उनके
फैंस
को
गुस्सा
दिलाने
के
लिए
काफी
हैँ।
इस
वक्त
अमिताभ
बच्चन
को
लेकर
अफवाह
उड़ी
है
कि
उनका
निधन
हो
गया
है।

एसएस राजामौली को नहीं पसंद आई प्रभास की 'राधे श्याम'? पहले ही की थी बदलाव की मांग!एसएस
राजामौली
को
नहीं
पसंद
आई
प्रभास
की
‘राधे
श्याम’?
पहले
ही
की
थी
बदलाव
की
मांग!

हालांकि
ये
महज
कोरी
अफवाह
के
कुछ
भी
नहीं
है,
वो
पूरी
तरह
से
स्वस्थ
हैं
और
अपने
प्रोजेक्ट्स
को
लेकर
बिजी
हैं।
अफवाह
ये
थी
कि
वो
कोरोना
वायरस
से
संक्रमित
हुए
थे
और
उसके
बाद
उनका
देहांत
हो
गया
है।

इंटरनेट
पर
इस
अफवाह
के
सामने
आते
ही
ये
आग
की
तरह
फैल
गई
और
लोग
सच्चाई
जानने
की
कोशिश
करने
लगे।
अमिताभ
बच्चन
इस
वक्त
अपनी
फिल्म
झुंड
को
लेकर
खबरों
का
हिस्सा
हैं
जो
कि
कुछ
दिन
पहले
ही
रिलीज
हुई
है।
इस
फिल्म
ने
रिलीज
होकर
धमाका
कर
दिया
है।

हालांकि
अमिताभ
बच्चन
की
इस
फिल्म
को
दर्शक
उस
मात्रा
में
नहीं
मिले
हैं
जितनी
इसकी
तारीफ
हो
रही
है।
फिल्म
में
अमिताभ
बच्चन
ने
एक
रियल
लाइफ
किरदार
निभाया
है
जिसका
नाम
नागराज
मंजुले
है।

वो
झुग्गी
झोपड़ी
में
रहने
वाले
बच्चों
को
फुटबाल
सिखाने
को
लेकर
चर्चा
में
आए
थे।
इस
फिल्म
की
सलाह
अमिताभ
बच्चन
को
आमिर
खान
ने
दी
थी
और
उनको
काफी
पसंद
आई
थी।
आमिर
खान
ने
फिल्म
देखकर
अपना
रिएक्शन
दिया
था।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Fans shocked as Amitabh Bachchan death rumor spread in Social Media! Superstar busy on his upcoming project.

Story first published: Friday, March 11, 2022, 12:26 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar