Connect with us

News

अरशद वारसी ने ‘सर्किट’ के किरदार को कहा स्टूपिड, मुन्ना भाई के लिए इसलिए हुए थे राजी!

Published

on

अरशद वारसी ने 'सर्किट' के किरदार को कहा स्टूपिड, मुन्ना भाई के लिए इसलिए हुए थे राजी!

News

oi-Salman Khan

|

Published: Thursday, March 17, 2022, 12:15 [IST]

इंडस्ट्री
की
कुछ
फिल्में
और
किरदार
ऐसे
होते
हैं
जो
कि
अमर
हो
जाते
हैं
और
लोगों
के
द्वारा
काफी
पसंद
किए
जाते
हैं।
ऐसे
ही
एक
सितारे
हैं
अरशद
वारसी।
जब
भी
हम
अरशद
वारसी
के
फिल्मी
करियर
की
बात
करते
हैं,
तो
एक
फिल्म
और
एक
भूमिका
जो
हमेशा
सभी
के
दिमाग
में
आती
है,
वह
है
सर्किट
की।
इस
किरदार
ने
उनको
पहचान
दिलाई
है
और
आज
भी
मुन्ना
के
साथ
साथ
सर्किट
का
भी
जिक्र
होता
है।
इन
किरदारों
पर
जोक
भी
बनते
हैं।

टाइगर 3 के सेट पर एक्शन डायरेक्टर बने सलमान खान, कैटरीना कैफ के लिए कर रहे हैं इतनी मेहनत!टाइगर
3
के
सेट
पर
एक्शन
डायरेक्टर
बने
सलमान
खान,
कैटरीना
कैफ
के
लिए
कर
रहे
हैं
इतनी
मेहनत!

अभिनेता
ने
मुन्ना
भाई
श्रृंखला
में
संजय
दत्त
के
लिए
एक
सहायक
भूमिका
निभाई
और
हमें
यह
स्वीकार
करना
होगा
कि
अर्शा
डी
और
उनकी
भूमिका
काफी
लोकप्रिय
हो
गई।
दरअसल
अरशद
को
आज
भी
सर्किट
के
लिए
उतना
ही
याद
किया
जाता
है
जितना
संजय
दत्त
को
मुन्ना
के
रोल
के
लिए
याद
किया
जाता
है।

लेकन
अरशद
वारसी
का
मानना
है
कि
उनका
सर्किट
वाला
किरदार
काफी
बेवकूफाना
था।
इस
दौरान
वो
इंडियन
एक्सप्रेस
के
साथ
बात
कर
रहे
थे।
मुन्ना
भाई
करने
को
लेकर
उन्होने
कहा
कि
इसका
एकमात्र
कारण
संजय
दत्त
थे।

उन्होंने
कहा
कि
राजकुमार
हिरानी
भी
जानते
थे
कि
यह
एक
मूर्खतापूर्ण
भूमिका
है
और
यह
कागज
पर
कुछ
भी
नहीं
था।
वास्तव
में,
अभिनेता
ने
खुलासा
किया
कि
मकरंद
देशपांडे
ने
भी
सर्किट
को
करने
से
मना
कर
दिया
था।

अरशद
ने
कहा
कि
वह
किसी
भी
स्क्रिप्ट
को
विशुद्ध
रूप
से
एक
दर्शक
सदस्य
के
रूप
में
सुनते
हैं
और
यह
कुछ
ऐसा
होना
चाहिए
जिसे
दर्शक
किसी
भी
शैली
के
बावजूद
देखना
पसंद
करेंगे।
हालांकि
उनका
किरदार
इतना
पसंद
किया
गया
कि
उनकी
पहचान
बन
गया
है।
इस
वक्त
वो
बच्चन
पांडे
को
लेकर
बिजी
हैँ।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Actor Arshad Warsi called the character of ‘Circuit’ stupid, that’s why he agreed for Munna Bhai! Read the details.

Story first published: Thursday, March 17, 2022, 12:15 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar