Connect with us

News

आपबीती: रेमो डिसूजा को लोग बुलाते थे ‘कालिया’ और ‘कालू’, बोले-तब मेरी मां ने मुझे बताया कि इंसान का रंग नहीं, बल्कि दिल मायने रखता है

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • People Used To Call Remo D’Souza ‘Kalia’ And ‘Kalu’, Says Then My Mother Told Me That It Is Not The Color Of A Person, But The Heart Matters

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडिया पोस्ट की है। वीडियो के जरिए रेमो ने बताया कि पहले लोग उन्हें कालिया और कालू कहते थे। वीडियो में वो अपनी वाइफ लिजेल पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड पर गाना बज रहा है ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं…’

रेमो को लोग कहते थे कालिया, कालू

रेमो ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जब लोग मुझे कालिया, कालू कहते थे तब मुझे इससे नफरत होती थी। लेकिन फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि इंसान का रंग नहीं, बल्कि दिल मायने रखता है। मां तब ये गाना गाती थी और तब से ये मेरा फेवरेट गाना बन गया। अब मैं ये गाना लिजेल के लिए गाता हूं।”

फैन्स ने किया रिएक्ट

फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी रेमो की इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने लिखा, “ब्लैक खूबसूरत होता है भाई।” एक यूजर ने लिखा, “हां, आपका बहुत अच्छा और प्यारा दिल है।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “काले दिल की तुलना में सांवली स्किन होना बेहतर है।”

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में नजर आ रहे हैं रेमो

रेमो भारत के सबसे फेमस कोरियोग्राफर में से एक हैं। साथ ही वो एक फिल्ममेकर भी हैं। उन्होंने ‘रेस 3’, ‘एबीसीडी 3’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। रेमो इस वक्त डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में जज के तौर पर आ रहे हैं। बता दें रेमो को साल 2020 के आखिर में हार्ट अटैक हुआ था। उस वक्त रेमो की ऐंजियो प्लास्टी की गई थी। रेमो अब बिलकुल फिट हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: