Connect with us

News

आमिर की सफाई: तीसरी शादी और किरण राव से तलाक पर आमिर खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले-ना कोई था, ना कोई है

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Aamir Khan Broke His Silence For The First Time On The Third Marriage And Divorce From Kiran Rao, Saying – There Was No One, There Is No One

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने तलाक के बारे में बातचीत की है। तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर यह रूमर्स आने लगी कि आमिर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसी के चलते उन्होंने किरण राव से डिवोर्स लिया है।

किरण की वजह से पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ

जब आमिर से पूछा गया कि क्या किरण के साथ उनका तलाक किसी नए रिश्ते में होने के कारण है, तो आमिर ने कहा कि तब भी कोई नहीं था और अभी भी कोई नहीं है। बता दें कि आमिर और किरण राव पिछले साल 15 साल साथ रहने के बाद अलग हो गए थे।

आमिर ने रीना दत्ता से भी तलाक पर बात की और बताया कि किरण की वजह से उनका रीना दत्ता से तलाक नहीं हुआ था। जब वह रीना से अलग हुए तो उनकी लाइफ में कोई नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह किरण को पहले से जानते थे, लेकिन वे दोनों रीना से तलाक के बहुत दिनों बाद दोस्त बने थे।

आमिर खान और किरण राव।

आमिर खान और किरण राव।

हम एक हैप्पी फैमिली की तरह रहते हैं
जुलाई 2021 में, आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि, ”इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ लाइफ भर के अनुभव, खुशी और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे। अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक को-पैरेंट और परिवार के रूप में यह रहे है। हम कुछ समय पहले से ही अलग रह रहे थे और अलग-अलग रहने के बावजूद हम एक हैप्पी फैमिली की तरह रहते हैं।”

फातिमा सना शेख के साथ जुड़ा नाम
जब आमिर खान ने किरण राव से तलाक लिया तब से ही एक्टर का नाम अक्सर फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि इन खबरों को सना ने गलत बताया था। एक्ट्रेस ने कई बार यूजर्स पर अपना गुस्सा भी निकाला है और कहा कि ‘लोग फालतू में उन्हें निशाना बना रहे हैं, जबकि आमिर की पर्सनल लाइफ से उनका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन लोग उन पर वार करने का कोई मौका छोड़ते नहीं हैं। फातिमा आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आई थीं।

फातिमा सना शेख, आमिर खान और किरण राव।

फातिमा सना शेख, आमिर खान और किरण राव।

‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे आमिर
वर्क फ्रंट की बात करे तो आमिर आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: