Connect with us

News

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए नए सिनेमाघर का निर्माण Exhibitors excited for Aamir Khan film laal singh chaddha planning to open new cinemas

Published

on

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए नए सिनेमाघर का निर्माण Exhibitors excited for Aamir Khan film laal singh chaddha planning to open new cinemas

<!–

–>

100 अलग स्थानों पर

आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए पूरे भारत में शूटिंग करने की प्लानिंग कर ली है। ऐसे में आमिर खान नदी, पहाड़, और किसी गांव में इस फिल्म की रियल लोकेशन के हिसाब से शूटिंग कर रहे हैं।देश भर के 100 अलग स्थानों पर शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में उनके किरदार का एक सफर है जिसके लिए उन्हें भारत के भिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा।

<!–

–>

बेहद दिलचस्प और अलग कहानी

बेहद दिलचस्प और अलग कहानी

इस बार बेहद दिलचस्प कहानी के साथ फिर से आमिर पर्दे पर आ रहे हैं। आमिर एक ऐसे बच्चे की भूमिका में हैं, जिसे बचपन में खास मदद की जरूरत होती है। कैसे वह खुद का सामना कर एक स्टार बनता है यही इसकी कहानी है। नायक अपने 30 सालों के दौरान कई प्रमुख राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रभावित करता है।

<!–

–>

कई अलग लुक से फैंस होंगे चकित

कई अलग लुक से फैंस होंगे चकित

आमिर का किरदार इस फिल्म में युवा अवस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक के किरदार में होगा। इसके लिए उन्हें अपने लुक पर काफी डिटेल में काम किया है। इससे सभी वाकिफ हैं कि आमिर खान अपने लुक से हमेशा चकित करते हैं। फिर चाहे पीके हो या दंगल।

<!–

–>

सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर के साथ

सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर के साथ

सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चंदन इस फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। वह खुद नहीं चाहते हैं कि फिल्म से और आमिर के लुक से जुड़ी कोई भी तस्वीर या जानकारी सेट से लीक हो। हालांकि कई तस्वीरें बीत समय में सामने आयी है।

<!–

–>

फॉरेस्ट गंप का रीमेक

फॉरेस्ट गंप का रीमेक

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। टॉम हैंक स्टारर फॉरेस्ट गंप 1994 में रिलीज हुई थी। इसी से प्रेरित होकर आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा बन रही है।

<!–

–>

करीना और आमिर की हिट जोड़ी

करीना और आमिर की हिट जोड़ी

करीना और आमिर खान की जोड़ी लंबे समय बाद एक साथ दिखाई दे रही है। दोनों एक साथ इससे पहले तलाश,थ्री इंडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में फिर से इस हिट जोड़ी को साथ देखना फैंस के लिए उत्साहित करने वाला होगा।

<!–

–>

700 करोड़ तक की कमाई

700 करोड़ तक की कमाई

हालांकि आमिर जब भी कोई यूनिक कहानी लेकर आए हैं। उस फिल्म ने कमाई की है। रंग दे बसंती ने 111 करोड़, गजनी ने 120 करोड़, 3 इडियट्स ने 392 करोड़,धूम 3 ने 500 करोड़,पीके ने 790 करोड़,दंगल ने 700 करोड़ की दमदार कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म से भी ऐसी उम्मीद की जा रही है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: