Connect with us

News

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ को मिली रिलीज डेट- अमेज़न प्राइम वीडियो ने किया वर्ल्डप्रीमियर का ऐलान

Published

on

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को मिली रिलीज डेट- अमेज़न प्राइम वीडियो ने किया वर्ल्डप्रीमियर का ऐलान

News

oi-Neeti Sudha

|

Published: Wednesday, March 9, 2022, 11:59 [IST]

मशहूर
बहुमुखी
एक्टर
स्वर्गीय
ऋषि
कपूर
की
विरासत
का
सम्मान
करते
हुए
प्राइम
वीडियो
ने
आज
उनकी
आखिरी
फिल्म
‘शर्माजी
नमकीन’
के
एक्सक्लूसिव
वर्ल्ड
प्रीमियर
की
घोषणा
की
है।
हितेश
भाटिया
द्वारा
निर्देशित
तथा
एक्सेल
एंटरटेनमेंट
के
बैनर
तले
बनी
इस
फैमिली
एंटरटेनर
में
परेश
रावल,
जूही
चावला,
सुहैल
नैय्यर,
तारुक
रैना,
सतीश
कौशिक,
शीबा
चड्ढा
और
ईशा
तलवार
के
साथ
स्वर्गीय
ऋषि
कपूर
मौजूद
हैं।

‘शर्माजी
नमकीन’
ऐसी
पहली
हिंदी
फिल्म
है,
जिसमें
दो
दिग्गज
एक्टर

ऋषि
कपूर
और
परेश
रावल

एक
साथ
एक
ही
किरदार
निभाते
नजर
आएंगे।


बॉलीवुड
में
एंट्री
लेने
के
लिए
16
साल
की
उम्र
में
उठाया
एक
डरावना
कदम,
राखी
सावंत
का
दर्दनाक
अनुभव

सेल्फ-रियलाइजेशन
और
खुद
को
तलाशने
की
दिलचस्प
और
दिल
छू
लेने
वाली
कहानी
‘शर्माजी
नमकीन’
हाल
ही
में
रिटायर
हुए
एक
व्यक्ति
की
लाइफ
पर
आधारित
है,
जो
एक
महिला
के
किटी
सर्कल
में
शामिल
होने
के
बाद
कुकिंग
को
लेकर
जुनूनी
हो
जाता
है।
इस
फिल्म
का
प्रीमियर
31
मार्च
को
दुनिया
भर
के
240
देशों

क्षेत्रों
में
प्राइम
वीडियो
पर
होगा।

प्राइम
वीडियो
के
कंटेंट
लाइसेंसिंग
हेड
मनीष
मेंघानी
कहते
हैं,
“प्राइम
वीडियो
में
हर
टाइटल
के
साथ
हम
लगातार
ऐसा
कंटेंट
प्रदान
करने
की
कोशिश
करते
हैं,
जो
हमारे
ग्राहकों
को
बांध
कर
रखे
और
उनका
मनोरंजन
करे।
‘शर्माजी
नमकीन’
ऐसी
ही
एक
एंटरटेनर
है।
यह
वाकई
एक
स्पेशल
फिल्म
है।
यह
स्वर्गीय
ऋषि
कपूर
के
अभिनय
कौशल
और
उनकी
सिनेमाई
प्रतिभा
तथा
परेश
रावल
के
बेमिसाल
टैलेंट
को
दिया
गया
एक
विनम्र
ट्रिब्यूट
है।
दोनों
अभिनेताओं
ने
अपने
शानदार
प्रदर्शन
के
जरिए
दर्शकों
की
कई
पीढ़ियों
का
मनोरंजन
किया
है।
यह
फिल्म
एक्सेल
एंटरटेनमेंट
के
साथ
लंबे
समय
से
चले

रहे
हमारे
जुड़ाव
का
एक
और
रोमांचक
अध्याय
है।
हमें
यकीन
है
कि
दिल
को
छू
लेने
वाली
यह
कहानी
इंडिया
और
इसके
बाहर
मौजूद
ग्राहकों
के
मन
में
अपनी
खास
जगह
बना
लेगी।”

rishi-kapoor-last-film-sharmaji-namkeen-to-premiere-on-amazon-prime-video

एक्सेल
एंटरटेनमेंट
के
को-फाउंडर
रितेश
सिधवानी
ने
कहा,
“एक्सेल
में
हमने
हमेशा
क्लटर-ब्रेकिंग
नैरेटिव
पेश
करने
तथा
यादगार

दिल
को
छू
लेने
वाले
किरदार
जीवंत
करने
पर
ध्यान
केंद्रित
किया
है।
‘शर्माजी
नमकीन’
एक
साधारण
व्यक्ति
के
जीवन
की
एक
स्लाइस-ऑफ-लाइफ
स्टोरी
है।
यह
उसके
जीवन
का
एक
नया
अर्थ
खोजने
का
असाधारण
प्रयास
है।
हम
इस
पारिवारिक
मनोरंजन
के
लिए
महान
अभिनेता
स्वर्गीय
ऋषि
कपूर
के
साथ
काम
करने
के
लिए
विनम्र
और
आभारी
हैं,
जो
उनका
आखिरी
ऑनस्क्रीन
किरदार
बन
गया।
यह
फिल्म
उनके
जबरदस्त
स्टारडम,
जादू
और
आकर्षण
के
प्रति
हमारी
श्रद्धांजलि
है!
प्राइम
वीडियो
के
साथ
हमारी
मजबूत
सहभागिता
में
एक
और
माइलस्टोन
जोड़कर
हमें
बेहद
खुशी
हो
रही
है।”

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Honouring late Rishi Kapoor, film Sharmaji Namkeen to premiere on Amazon Prime Video on March 31. Film also starring Paresh Rawal and Juhi Chawla.

Story first published: Wednesday, March 9, 2022, 11:59 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar