[ad_1]
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्कर 2023 के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इनमें दुनिया भर की बेस्ट फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। खास बात ये है कि लंबे समय बाद इस लिस्ट में इंडियन फिल्म RRR का नाम शामिल है। फिल्म को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
ऑस्कर रेस लिस्ट में शामिल थीं कई भारतीय फिल्में
इंडियन सिनेमा के लिए साल 2022 काफी बेहतर साबित हुआ। RRR और द लास्ट शो के अलावा ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में कांतारा, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री:द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, इराविन निझल और विक्रांत रोना जैसी फिल्में शामिल थी। हालांकी, सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए RRR ने फाइनल लिस्ट जगह बनाई है।
12 से 17 जनवरी तक चली वोटिंग
ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट 9 जनवरी को रिलीज की गई थी। इन सभी फिल्मों के लिए 12 से 17 तक नॉमिनेशन वोटिंग चली। आखिरकार 24 जनवरी को लिस्ट सामने आ गई, जिसमें RRR सबसे आगे निकली। इस साल 12 मार्च, 2023 को 95वीं ऑस्कर सेरेमनी होगी ।
[ad_2]
Source link