Connect with us

News

ओम: द बैटल विदइन: आदित्य रॉय कपूर फिल्म में एंग्री यंग मैन के किरदार में दिखेंगे, मजबूत बॉडी बनाने के लिए मार्शल आर्ट्स और कुंग फू में ली ट्रेनिंग

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Aditya Roy Kapur Will Be Seen In The Role Of Angry Young Man In The Film Om The Battle Within, Trained In Martial Arts And Kung Fu To Build A Strong Body

मुंबई33 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्टर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘ओम: द बैटल विदइन’ दो साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू हुई थी। हालांकि, दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। पिछले साल टीम ने शूटिंग फिर से शुरू की और इस साल की शुरूआत में इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो गया। हाल ही में आदित्य ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘ओम: द बैटल विदइन’ 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आदित्य एक इंटेंस एंग्री यंग मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। करीबी सूत्र बताते हैं कि इस किरदार के लिए आदित्य को एक मजबूत बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए एक्टर ने जी-तोड़ मेहनत की है। तकरीबन पांच महीने की लगातार ट्रेनिंग के बाद आदित्य अपने किरदार में ढलने के लिए कामयाब हो पाए।

आदित्य ने फिल्म के लिए MMA, ताई ची कुंग फू, क्राव मागा और असॉल्ट वेपन की ट्रेनिंग ली
फिल्म से जुड़े करीबी बताते है, “आदित्य ने फिल्म के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA), ताई ची कुंग फू, क्राव मागा और असॉल्ट वेपन ट्रेनिंग (हथियारों को कैसे संभालना है) कोर्स किया। कुछ इंटरनेशनल ट्रेनर्स की निगरानी में उन्होंने अपने यह सभी कोर्स पूरे किए। साथ ही उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पर्सनल ट्रेनर, जिनके साथ वे कई सालों से जुड़े हैं। उनके साथ मिलकर वे स्ट्रेच और कार्डियो वर्कआउट करते थे। अपना स्टैमिना बढ़ाने के लिए आदित्य हर ट्रेनिंग के बाद तकरीबन 20 मिनट की दौड़ लगाते थे। हर दिन तकरीबन 3 घंटे वे अपनी बॉडी पर काम करते थे।”

फिल्म में अपने किरदार के लिए आदित्य ने तकरीबन 10 किलो वजन बढ़ाया
डाइट की बात करें, तो एक्टर ने अपने इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी के दौरान नमक और शक्कर का पूरी तरह से त्याग कर दिया था। टीम ने फिल्म के स्टार के लिए एक शेफ भी रखा, ताकि वह अपने किरदार के लिए मन चाही बॉडी प्राप्त कर सकें। इस लुक के लिए उन्होंने तकरीबन 10 किलो वजन बढ़ाया था। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग भारत, रूस और तुर्की के कुछ लोकेशंस पर हुई है। फरवरी 2021 में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हुआ था। इसके बाद दूसरा शेड्यूल रूस में था। वहीं तीसरा और आखिरी शेड्यूल तुर्की में पूरा किया गया था।

“मैंने ‘ओम’ के साथ एक्शन जॉनर में कदम रखा है: संजना सांघी
आदित्य के अपोजिट फिल्म में संजना सांघी भी मुख्य भूमिका में हैं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने ‘ओम’ के साथ एक्शन जॉनर में कदम रखा है और खुद को स्क्रीन पर इस अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए यह ‘दिल बेचारा’ के बाद एक अलग जॉनर में एक छलांग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने करियर में इतनी जल्दी इस तरह का जॉनर करुंगी। लेकिन, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने लिए एक बिल्कुल नई राह अपनाई है और मैं देखना चाहती हूं कि ऑडियंस मेरे इस परफॉरमेंस पर कैसे रिएक्ट करते हैं। हमने ‘ओम’ में जो काम किया है, उससे मैं बहुत खुश और काफी गर्व भी महसूस कर रही हूं। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि हमारी मेहनत स्क्रीन पर जरूर रंग लाएगी।” कपिल वर्मा निर्देशित इस फिल्म में आदित्य और संजना के अलावा जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। वे आदित्य के पिता की भूमिका में दिखेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: