Connect with us

News

कंगना रनौत ने शुरू की थी No Means No की पहल | kangana ranaut not tapsee pannu started no means no movement, see viral video

Published

on

कंगना रनौत ने शुरू की थी No Means No की पहल | kangana ranaut not tapsee pannu started no means no movement, see viral video

<!–

–>

कितना भी बिकीनी पहनूं…मेरी बात नहीं होगी

मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे इतना टाइपकास्ट कर दिया है कि मैं चुड़ैल ही बन सकती हूं। प्यारी किसी को लगती ही नहीं। वैसे मुझे कहना पड़ेगा कि मैं हॉट हूं इस बात को बड़ा इग्नोर किया जाता है और मैं बड़ा दुखी हो जाती हूं। इतना जिम जाती हूं पर मेरी ‘एब्स’ पर या फिर मेरी बिकीनी पर कभी बात नहीं होती।

<!–

–>

ऋतिक जैसे एक्स!

ऋतिक जैसे एक्स!

कंगना और ऋतिक के बीच का सारा मसला इसी बात से शुरू हुआ जब कंगना आशिकी 3 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऋतिक जैसे एक्स ऐसी हरकतें करते हैं उन्हें इस बारे में कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी ज़िंदगी और काम में काफी खुश हैं।

<!–

–>

अटेंशन के लिए कुछ भी

अटेंशन के लिए कुछ भी

कंगना ने कहा कि ऋतिक जैसे एक्स अटेंशन पाने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं। हालांकि उनकी आदत नहीं है पुरानी बातों को याद करने की। ऋतिक उनके लिए बंद किताब हैं। वैसे जिन्हें याद ना हो उन्हें याद दिला दें कि पहले आशिकी 3 के लिए कंगना का नाम आया था लेकिन ऋतिक के प्रोजेक्ट से जुड़ते ही कंगना को बाहर कर दिया गया था।

<!–

–>

बेशर्म हैं रणबीर आलिया

बेशर्म हैं रणबीर आलिया

कंगना का कहना है कि रणबीर और आलिया जैसे लोग बेवकूफ हैं या बेशर्म उन्हें समझ ही नहीं आ पाता। इनके घर में बिजली पानी है तो ये इस बारे में बात ही नहीं करना चाहेंगे। ये सेक्स की बात खुलकर कर सकते हैं लेकिन समाज और राष्ट्र के बारे में बात करने पर इनकी समझ कम हो जाती है।

<!–

–>

11 करोड़ कुछ ज़्यादा नहीं

11 करोड़ कुछ ज़्यादा नहीं

उन्होंने अपनी फीस पर चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं अकेले के दम पर फिल्में चला सकती हूं तो उतनी फीस क्यों ना लूं जितनी हीरो लेते हैं।

<!–

–>

छोटे रोल नहीं करती

छोटे रोल नहीं करती

ठीक है उन्हें बजरंगी भाईजान का रोल पसंद नहीं आया उन्होंने नहीं किया। लेकिन करीना के फिल्म साइन करने के बाद उनका ये कहना कि मैं वो फिल्में नहीं करतीं जहां मेरा रोल ही ना हो, गलत था।

<!–

–>

पूरी इंडस्ट्री मतलबी

पूरी इंडस्ट्री मतलबी

कंगना रनौत का कहना है कि जब राज़ी रिलीज़ होने वाली थी तो आलिया ने बार बार फिल्म का ट्रेलर उन्हें मेसेज किया और कहा कि प्लीज़ इस पर अपनी राय ज़रूर दीजिएगा। मैंने फिल्म की तारीफ हर जगह की क्योंकि मुझे वाकई सहमत की कहानी पसंद आई। लेकिन मणिकर्णिका के समय किसी ने मेरी फिल्म के बारे में बात नहीं की। जैसे मैंने अपनी चाची पर फिल्म बनाई हो।

<!–

–>

दीपिका पर पलटवार

दीपिका पर पलटवार

दीपिका पादुकोण ने उन्हें अपना अवार्ड डेडिकेट किया था जिस पर उन्होंने प्रेस बुलाकर कहा कि दीपिका ने आज तक उन्हें फोन कर के बधाई नहीं दी तो सबके सामने ये करने का क्या मतलब था!

<!–

–>

मैं जो हूं अपने दम पर हूं

मैं जो हूं अपने दम पर हूं

कंगना ने हमेशा कहा कि वो जो कुछ भी हैं अपने दम पर हैं। अगर वो अपनी फिल्म से किसी का रोल काटती भी हैं तो वो इस पोज़िशन पर अपनी मेहनत से पहुंची हैं कि किसी का भी रोल काट सकें।

<!–

–>

सदमे में चली गई

सदमे में चली गई

रंगोली ने ट्वीट करके बताया कि करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल देखने के बाद कंगना ने उन्हें गुस्से में बताया कि इस फिल्म में एक कैंसर पीड़िता का इलाज कर रहा है लेकिन फिर भी लड़का उससे कहता है कि अब तो मेरी हो जा अब तो तुझे कैंसर है। रंगोली ने ट्वीट करके बताया था कि फिल्म देखकर कंगना सदमे में चली गई थी।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: