Connect with us

News

कनिका कपूर का कोरोना के लिए दूसरा टेस्ट भी पॉज़िटिव | Kanika kapoor found corona positive in second test after first reports wrong claims

Published

on

कनिका कपूर का कोरोना के लिए दूसरा टेस्ट भी पॉज़िटिव | Kanika kapoor found corona positive in second test after first reports wrong claims

<!–

–>

रिपोर्ट्स पर था शक

जब से देखा गया कि कनिका कपूर की रिपोर्ट में उनकी उम्र 28 साल और लिंग पुरूष लिखा है तब से उनके परिवार को शक था कि क्या पता कनिक का कोरोना हो ही ना। क्योंकि उनके संपर्क में आए जितने लोगों का टेस्ट हुआ सबका नतीजा निगेटिव था।

<!–

–>

केवल इत्तेफाक

केवल इत्तेफाक

गौरतलब है कि कनिका की दूसरी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आने के बाद ये तय हो चुका है कि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आना महज़ एक इत्तेफाक था और वो सब लोग भगवान का शुक्र अदा करें कि वो कनिका से संक्रमित नहीं हुए।

<!–

–>

लंदन से हुई थी वापसी

लंदन से हुई थी वापसी

कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लौट कर आई थीं। वो वहां अपने बच्चों से मिलने गई थीं जो लंदन में पढ़ाई करते हैं। कनिका पर इल्ज़ाम लगे हैं कि भारत लौटने के बाद उन्होंने ये बात छिपा ली कि वो लंदन से लौटी हैं और एयरपोर्ट पर चेकअप के दौरान वो टॉयलेट में छिप गईं और बाद में बिना चेकअप के चली गईं।

<!–

–>

करती रहीं पार्टियां

करती रहीं पार्टियां

चूंकि मुंबई में कुछ काम नहीं था इसलिए कनिका अपने माता पिता के घर लखनऊ चली गईं और वहां कनिका पार्टियां करती रहीं। हालांकि उन्हें भी नहीं पता था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। सर्दी, बुखार होने के बाद उन्होंने इसका टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट आने में दो दिन लग गए।

<!–

–>

क्वारंटीन में नखरे

क्वारंटीन में नखरे

PGI के डॉक्टरों का कहना है कि क्वारंटीन में भी कनिका कपूर काफी नखरे दिखा रही थीं और डॉक्टर्स को सहयोग नहीं कर रही थीं जबकि उन्हें रहने के लिए सबसे अच्छा कमरा दिया गया था। बाद में उन्हें फटकार लगाई गई कि वो एक मरीज़ हैं कोई स्टार नहीं तो मरीज़ जैसा बर्ताव करें।

<!–

–>

जेल जैसा सुलूक

जेल जैसा सुलूक

वहीं कनिका का कहना था कि उनके साथ जेल जैसा सुलूक किया जा रहा है। ना उन्हें कुछ खाने को दिया जा रहा है और ना ही पीने का पानी है। कमरा भी इतना गंदा है कि चारों तरफ धूल ही धूल है। कनिका ने कहा कि उन्हें वहां बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।

<!–

–>

रखना पड़ा गार्ड

रखना पड़ा गार्ड

वहीं डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका के नखरे खत्न होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। उनका बर्ताव भी बिल्कुल अच्छा नहीं था। बाद में उन पर नज़र रखने के लिए एक गार्ड रखना पड़ा क्योंकि सबको डर था कि वो अस्पताल से भाग सकती हैं।

<!–

–>

बहुत गंदा सुलूक

बहुत गंदा सुलूक

कनिका का कहना है कि अस्पताल में उनके साथ बेहद गंदा बर्ताव किया जा रहा है। उन्हें लगातार बताया जा रहा है कि उन्होंने कितनी गंदी हरकत की है और वो और कितने लोगों की ज़िंदगी के लिए खतरा बन चुकी हैं। कनिका का कहना था कि मैं एक मरीज़ हूं कम से कम मेरे साथ वैसा व्यवहार तो किया जाए। यहां तो मुझे किसी मुजरिम जैसा ट्रीट किया जा रहा है।

<!–

–>

बस एक दिक्कत

बस एक दिक्कत

लोगों को कनिका से बस इतनी दिक्कत है कि वो इतनी पढ़ी लिखी और समझदार हैं तो जब वो विदेश से आईं तो कोरोना हो या ना हो, उन्हें पार्टी नहीं करनी चाहिए थी। उन्हें खुद पर संयम रखते हुए खुद ही self isolation में जाना चाहिए था।

<!–

–>

जल्दी हो स्वस्थ

जल्दी हो स्वस्थ

कनिका की गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए उन पर FIR हो चुकी है। लेकिन अब जो गलती हो चुकी वो हो चुकी है। हम उम्मीद करते हैं कि कनिका जल्दी ही स्वस्थ होकर घर वापस आ जाएं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: