News
कनिका कपूर का कोरोना के लिए दूसरा टेस्ट भी पॉज़िटिव | Kanika kapoor found corona positive in second test after first reports wrong claims

–>
Table of Contents
रिपोर्ट्स पर था शक
जब से देखा गया कि कनिका कपूर की रिपोर्ट में उनकी उम्र 28 साल और लिंग पुरूष लिखा है तब से उनके परिवार को शक था कि क्या पता कनिक का कोरोना हो ही ना। क्योंकि उनके संपर्क में आए जितने लोगों का टेस्ट हुआ सबका नतीजा निगेटिव था।
–>

केवल इत्तेफाक
गौरतलब है कि कनिका की दूसरी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आने के बाद ये तय हो चुका है कि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आना महज़ एक इत्तेफाक था और वो सब लोग भगवान का शुक्र अदा करें कि वो कनिका से संक्रमित नहीं हुए।
–>

लंदन से हुई थी वापसी
कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लौट कर आई थीं। वो वहां अपने बच्चों से मिलने गई थीं जो लंदन में पढ़ाई करते हैं। कनिका पर इल्ज़ाम लगे हैं कि भारत लौटने के बाद उन्होंने ये बात छिपा ली कि वो लंदन से लौटी हैं और एयरपोर्ट पर चेकअप के दौरान वो टॉयलेट में छिप गईं और बाद में बिना चेकअप के चली गईं।
–>

करती रहीं पार्टियां
चूंकि मुंबई में कुछ काम नहीं था इसलिए कनिका अपने माता पिता के घर लखनऊ चली गईं और वहां कनिका पार्टियां करती रहीं। हालांकि उन्हें भी नहीं पता था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। सर्दी, बुखार होने के बाद उन्होंने इसका टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट आने में दो दिन लग गए।
–>

क्वारंटीन में नखरे
PGI के डॉक्टरों का कहना है कि क्वारंटीन में भी कनिका कपूर काफी नखरे दिखा रही थीं और डॉक्टर्स को सहयोग नहीं कर रही थीं जबकि उन्हें रहने के लिए सबसे अच्छा कमरा दिया गया था। बाद में उन्हें फटकार लगाई गई कि वो एक मरीज़ हैं कोई स्टार नहीं तो मरीज़ जैसा बर्ताव करें।
–>

जेल जैसा सुलूक
वहीं कनिका का कहना था कि उनके साथ जेल जैसा सुलूक किया जा रहा है। ना उन्हें कुछ खाने को दिया जा रहा है और ना ही पीने का पानी है। कमरा भी इतना गंदा है कि चारों तरफ धूल ही धूल है। कनिका ने कहा कि उन्हें वहां बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।
–>

रखना पड़ा गार्ड
वहीं डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका के नखरे खत्न होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। उनका बर्ताव भी बिल्कुल अच्छा नहीं था। बाद में उन पर नज़र रखने के लिए एक गार्ड रखना पड़ा क्योंकि सबको डर था कि वो अस्पताल से भाग सकती हैं।
–>

बहुत गंदा सुलूक
कनिका का कहना है कि अस्पताल में उनके साथ बेहद गंदा बर्ताव किया जा रहा है। उन्हें लगातार बताया जा रहा है कि उन्होंने कितनी गंदी हरकत की है और वो और कितने लोगों की ज़िंदगी के लिए खतरा बन चुकी हैं। कनिका का कहना था कि मैं एक मरीज़ हूं कम से कम मेरे साथ वैसा व्यवहार तो किया जाए। यहां तो मुझे किसी मुजरिम जैसा ट्रीट किया जा रहा है।
–>

बस एक दिक्कत
लोगों को कनिका से बस इतनी दिक्कत है कि वो इतनी पढ़ी लिखी और समझदार हैं तो जब वो विदेश से आईं तो कोरोना हो या ना हो, उन्हें पार्टी नहीं करनी चाहिए थी। उन्हें खुद पर संयम रखते हुए खुद ही self isolation में जाना चाहिए था।
–>

जल्दी हो स्वस्थ
कनिका की गैर ज़िम्मेदाराना हरकत के लिए उन पर FIR हो चुकी है। लेकिन अब जो गलती हो चुकी वो हो चुकी है। हम उम्मीद करते हैं कि कनिका जल्दी ही स्वस्थ होकर घर वापस आ जाएं।
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं