Connect with us

News

करीब-करीब सिंगल: शादी के 8 साल बाद फिर ऑफिशियल सिंगल हुईं किम कार्दशियन, सोशल मीडिया से हटाया कान्ये वेस्ट का सरनेम

Published

on

Quiz banner

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शादी के 8 साल बाद पॉपुलर इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कार्दशियनm सिंगर कान्ये वेस्ट से अलग हो चुकी हैं। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से तलाक का केस चल रहा है, जिस बीच किम ने खुद को सिंगल घोषित किए जाने की अर्जी की थी, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। अब कोर्ट द्वारा ऑफिशियली सिंगल घोषित किए जाने के बाद किम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कान्ये का सरनेम भी हटा दिया है।

किम कार्दशियन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल में पति का नाम जोड़ा था। उनका नाम किम कार्दशियन वेस्ट था, जो अब बदलकर किम कार्दशियन हो चुका है।

पिछले कई महीनों से जारी है विवाद

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के बीच बीते एक साल से तलाक का केस चल रहा है। कोर्ट में केस चलने के दौरान कान्ये लगातार किम, उनके बॉयफ्रेंड और उनके परिवार पर बयान दे रहे हैं, जिससे परेशान होकर किम ने लॉस एंजलिस कोर्ट में ऑफिशियल सिंगल होने की अपील की थी। बुधवार, 2 मार्च को कोर्ट ने उन्हें इसकी मंजूरी दे दी है। बता दें कि कान्ये पहले ही अपना यूजरनेम बदलकर ये हो चुके हैं।

कपल ने साल 2012 में डेंटिंग शुरू की थी। दो सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी की थी। 7 सालों में दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और दोनों अलग रहने लगे थे। बीते साल कपल ने कोर्ट में तलाक लेने की पहल की थी, लेकिन अब तक इस पर फैसला नहीं आया है। फिलहाल किम और कान्ये दोनों ही अलग-अलग रिलेशन में हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: