Connect with us

News

कश्मीर फाइल्स देखकर रोए गिरिराज: केंद्रीय मंत्री ने कहा- ये फिल्म न होती तो देश कश्मीर का सच न जान पाता, इसे गांव-गांव दिखाया जाए

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • National
  • Giriraj Singh Kashmir Files | Union Minister Giriraj Singh On The Film Kashmir Files Movie

7 घंटे पहले

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रोने लगे। भाजपा के फायर ब्रांड नेता की इमेज रखने वाले गिरिराज सिंह ने थिएटर से बाहर निकलने के बाद कहा कि यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू बहते रहे। उन्होंने फिल्म मेकर्स से इस फिल्म को गांव-गांव ले जाकर पूरे देश में दिखाने की अपील की।

खबर पढ़ने से पहले मुद्दे के बारे में अपनी राय जरूर बताएं…

दरअसल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा है। बहुत सारे बुद्धिजीवी इस फिल्म से समाज में दूरियां बढ़ाने की संभावना जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग भी कर चुके हैं। इसके उलट भाजपा और कई अन्य हिंदूवादी संगठनों के नेता इस फिल्म के जरिए सच्चाई दुनिया के सामने आने की बात कह रहे हैं। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक दिन पहले इस फिल्म का समर्थन किया था। मंगलवार रात को वह खुद यह फिल्म देखने थिएटर में भी पहुंच गए।

आंखों से बह रहे थे आंसू, बोले- अखबारों में ही पढ़ा था अब तक
फिल्म देखने के बाद गिरिराज सिंह जब थिएटर से बाहर निकले तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। मीडिया ने उनसे फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो वह एक पल के लिए कुछ नहीं कह पाए। इसके बाद उन्होंने कहा, यह फ़िल्म नहीं होती तो देश सच को नहीं जान पाता। ऐसा भी नहीं कि हम 90 के दशक में बच्चे थे। हमने कश्मीर में जो हुआ था, उसके बारे में अखबारों में ही पढ़ा था। जिन्होंने यह फ़िल्म बनाई है, उन्हें इसे गांव-गांव में दिखाना चाहिए। तभी सच सामने आ पाएगा।

दिन में भी साधा था फिल्म को लेकर कांग्रेस पर निशाना
कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर गिरिराज सिंह ने मंगलवार को दिन में कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने पटना में कहा कि लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू सूख गए थे, इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। तुष्टिकरण की राजनीति का खेल अब सबके सामने आ गया है। कांग्रेस ने भारत के पंडितों के साथ क्या किया? अब जनता जान गई है।

गिरिराज ने कहा कि आज कश्मीर पर राहुल गांधी जैसे लोग जो बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वे द्विराष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहे हैं और मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं। लग रहा है वोट की खातिर देश टूटे तो टूटे, लेकिन वोट न टूटे, यही उनका सिद्धांत है। गिरिराज सिंह ने सभी से कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने की अपील की थी और कहा कि देश के सवा सौ करोड़ लोगों को सच जानने का हक है। कांग्रेस ने अपने राज में कश्मीर को राष्ट्र नहीं वोट बैंक माना।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की फिल्म की तरफदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म की तरफदारी की। उन्होंने कहा, इन दिनों कश्मीर फाइल्स की चर्चा चल रही है और जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर चलते हैं, वो लोग पिछले 5-6 दिन से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा, मेरी रूचि उस फिल्म में नहीं है बल्कि मेरा विषय है कि जो सत्य है, उसको सही स्वरूप में सबके सामने लाना ही देश की भलाई होती है।

एमजे अकबर को याद आया PM राजीव गांधी का बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता एमजे अकबर को द कश्मीर फाइल्स फिल्म से तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का वह बयान याद आ गया है, जो उन्होंने अकबर की तरफ से पत्रकार के तौर पर इस नरसंहार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया था। अकबर ने मंगलवार को कहा, वो समस्या काफी दर्दनाक थी, उस वक्त की घटनाओं से मैं काफी दुखी हूं। मुझसे नहीं देखा गया कि हमारे मुल्क की एक कौम को शरणार्थी बनना पड़ा।

वरिष्ठ पत्रकार अकबर ने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों’ के पलायन पर मैंने तत्कालीन PM राजीव गांधी से सवाल पूछा था तो उन्होंने बेहद राजनीतिक जवाब दिया था। राजीव ने कहा था कि कश्मीर में फारुख अब्दुल्ला की सरकार है और केंद्र उसके काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। अकबर ने आगे कहा, लेकिन यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेती। केंद्र सरकार ऐसे भयानक एपिसोड पर आंख मूंदकर नहीं बैठ सकती थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: