[ad_1]
–>
वायरल है खबर
जैसे ही ये खबर सामने आई काफी तेजी से वायरल हो रही है। खबर थी कि बाकी कपल्स की तरह वरूण और नताशा अपनी शादी किसी से भी सीक्रेट नहीं रखेंगे।
–>

सबको मिला था न्यौता
वो पूरे तामझाम के साथ और दोस्तों – परिवार के बीच में इस नए सफर की शुरूआत करेंगे। वरूण और नताशा ने अपने सभी बॉलीवुड दोस्तों को अनऔपचारिक न्योता मिल चुका है।
–>

अब तो समय बताएगा
धवन परिवार ने अपने बॉलीवुड दोस्तों को मई का दूसरा हफ्ता वरूण की शादी के लिए खाली रखने को कहा है और गोआ में एक शानदार बीच रिसॉर्ट में गर्मियों में हंगामा होने वाला है। लेकिन अब क्या होता है वो समय बताएगा।
–>

जून में होने वाली थी शादी
अली और रिचा की बात करें तो मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक दोनो जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में सभी सेरेमनी को अंजाम देने की बात सामने आई थी।
–>

रिसेप्सन की तैयारी
शादी कि बाद रिसेप्शन की तैयारी मुंबई और दिल्ली में की जा रही थी। अब कोरोनावायरस ने इस पर प्रभाव छोड़ा है।
–>

कब तक होगी शादी ?
देखना ये है कि ये शादियां अब कब तक होने वाली है। कोरोनावायरस के कारण एक बार फिर से दोनो की शादी टलने की खबर है।
[ad_2]
Source link