Connect with us

News

कोरोनावायरस से बचने के लिए रवीना टंडन ने साफ किया ट्रेन का सीट वीडियो Corona Virus fear Raveena Tandon sanitize and clean her seat of train

Published

on

कोरोनावायरस से बचने के लिए रवीना टंडन ने साफ किया ट्रेन का सीट वीडियो Corona Virus fear Raveena Tandon sanitize and clean her seat of train

<!–

–>

मुंह पर मास्क लगाकर

रवीना टंडन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवीना टंडन मुंह पर मास्क लगाकर कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रही हैं जिसे हर किसी को करना चाहिए। इसी के चलते इस वीडियो को काफी तेजी से देखा जा रहा है।

<!–

–>

केबिन को गीले वाइप्स और सेनिटाइजर से

केबिन को गीले वाइप्स और सेनिटाइजर से

रवीना टंडन ऐसा मालूम हो रहा है कि कहीं जा रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि ट्रेन चलने से पहले केबिन को गीले वाइप्स और सेनिटाइजर से कीटाणुरहित कर रही हूं। जिससे हम कंफर्टेबल हो सकें। सॅारी से सुरक्षित रहना अच्छा है। बहुत आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें। अपने आस-पास के लोगों की सावधानी और सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।

<!–

–>

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते देश में कई तरह की सावाधानी और सुरक्षा ली जा रही है। फिर भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना को लेकर 258 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इसके मामले बढ़कर 63 हो गए हैं।

<!–

–>

अनुपम खेर ने उठाया ये कदम

अनुपम खेर ने उठाया ये कदम

आपको बता दें कि अनुपम खेर भी शुक्रवार को विदेश से लौटे हैं। आने के बाद से ही उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया है। वह न्यूयॅार्क से लौटे थे।

<!–

–>

ये सभी स्टार्स सेल्फ आइसोलेशन में विदेश से हुई वापसी

ये सभी स्टार्स सेल्फ आइसोलेशन में विदेश से हुई वापसी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच फिल्मी सितारों का विदेश से लौटने का सिलसिला जारी है। अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा, उनके पति आनंद आहूजा, भजन गायक अनूप जलोटा के बाद अब अनुपम खेर मुंबई लौट आए हैं। वहीं सोनू निगम दुबई में फंसे हैं और जनका कफ्यू को प्रमोट कर रहे हैं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: