Connect with us

News

कोरोना की वजह से रद्द किया रविवार को फैंस मीट | Amitabh Bachchan cancels Sunday meet with fans outside Jalsa due to coronavirus

Published

on

कोरोना की वजह से रद्द किया रविवार को फैंस मीट | Amitabh Bachchan cancels Sunday meet with fans outside Jalsa due to coronavirus

<!–

–>

घरों में सितारे

बॉलीवुड स्टार्स भी घरों में ज्यादा से ज्यादा समय गुजार रहे हैं। करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वो अपने घर में बैठे किताबें पढ़ते या परिवार के साथ दिख रहे हैं।

<!–

–>

करोड़ों का नुकसान

करोड़ों का नुकसान

कई बॉलीवुड- हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो चुकी हैं, कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना की वजह से टीवी- फिल्म इंडस्ट्री को हजार करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है।

<!–

–>

थिएटर बंद

थिएटर बंद

दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और जम्मू और कश्मीर के कई शहरों में 31 मार्च तक थिएटर बंद किये जाने का आदेश है। जिन शहरों में सिनेमाघर अब भी खुले हैं, वहां पब्लिक नहीं पहुंच रही है.. क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा भीड़ भाड़ और ज्यादा लोगों के संपर्क में आने से बढ़ता है।

<!–

–>

फिल्मों की शूटिंग टली

फिल्मों की शूटिंग टली

जहां कुछ फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो चुकी है। वहीं, सलमान खान की राधे, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, करण जौहर तख्त.. जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। इससे ना सिर्फ प्रोडक्शन हाउस को नुकसान हो रहा है। बल्कि फिल्म सेट पर काम करने वाले कई लोगों की नौकरी भी चली गई है।

<!–

–>

टीवी शोज भी बंद- 200 करोड़ से ऊपर का नुकसान

टीवी शोज भी बंद- 200 करोड़ से ऊपर का नुकसान

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी शोज और वेबसीरिज की शूटिंग भी 31 मार्च तक बंद कर दी गई है। इससे टेलीविजन इंडस्ट्री को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। हर दिन लगभग 20 करोड़ का नुकसान.. बता दें, टेलीविजन शोज के हर एपिसोड के शूट में करोड़ों का खर्चा किया जाता है। जिससे कई लोगों को नौकरी भी मिलती है। जाहिर है कोरोना से इनका जीवन काफी प्रभावित हो रहा है।

<!–

–>

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर

गौरतलब है कि विश्व में महामारी घोषित की जा चुकी इस बीमारी से कई देशों में इमरजेंसी की घोषणा हो चुकी है। वहीं कई हॉलीवुड स्टार्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में इस कारण काफी एहतियात बरता जा रहा है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: