Connect with us

News

कोरोना के कारण ओवरसीज के थिएटर रहेंगे बंद Corona Virus Impact on Salman Khan Radhe, Akshay Kumar Laxmi Bomb because theaters in overseas new Zealand Australia shut down till May

Published

on

कोरोना के कारण ओवरसीज के थिएटर रहेंगे बंद Corona Virus Impact on Salman Khan Radhe, Akshay Kumar Laxmi Bomb because theaters in overseas new Zealand Australia shut down till May

<!–

–>

मई तक थिएटर बंद

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्टीट करके ये जानकारी दी है कि कुछ महीने कई देशों में सिनेमाघर बंद रहेंगे। इसका तगड़ा असर बॅालीवुड पर बना रहेगा। ट्टीट अनुसार विलेज थिएटर कंपनियों ने आस्ट्रोलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में सभी सिनेमाघरों को 8 वीक यानी कि मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

<!–

–>

अक्षय और सलमान को तगड़ा नुकसान

अक्षय और सलमान को तगड़ा नुकसान

इस लिहाज से जिन फिल्मों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा वो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, रणबीर सिंह की 83 और सलमान खान की राधे होगी। बता दें कि ये फिल्में मई से जून के बीच रिलीज होने वाली हैं।

<!–

–>

बड़े झटके के लिए तैयार

बड़े झटके के लिए तैयार

जानकारी अनुसार न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और फिजी ऐसे देश हैं जहां पर हिंदी फिल्मों का सबसे अधिक बिजनेस होता है। हिंदी सिनेमा के अधिक दर्शक यहीं पर हैं। ऐसे में कोरोना के कारण बड़ा झटका आने वाले दिनों में मेकर्स और बिग स्टार्स को हो सकता है।

<!–

–>

सिनेमाघर की तरफ पैनिक में

सिनेमाघर की तरफ पैनिक में

ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार सिनेमा पूरी तरह से बंद है। यानी कि प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, एक्जिबिशन। इससे नुकसान काफी तगड़ा होगा। चीजों को सामान्य होने में वक्त लगेगा। ऐसे में दर्शकों को सिनेमाघर की तरफ पैनिक में ले जाना भी आने वाले समय में आसान नहीं होगा।

<!–

–>

800 करोड़ के नुकसान की तरफ

800 करोड़ के नुकसान की तरफ

साथ ही में,19 मार्च से बॅालीवुड, ओटीटी और टीवी शोज की शूटिंग का 31 मार्च तक लॅाकडाउन मोड में रहना 800 करोड़ के नुकसान की तरफ इशारा है।लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट की राय है कि कोरोना का असर कम होने के बाद भी सिनेमा, टीवी और वेब इंडस्ट्री के मेकर्स के साथ कई लोगों को करोड़ों का घाटा झेलना होगा।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: