[ad_1]
News
oi-Varsha Rani
Published: Monday, March 16, 2020, 16:21 [IST]
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की इकनॉमी को ठप कर दिया है। तमाम देश लॉकडॉन चल रहे हैं। भारत समेत कई देशों ने सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया है। दफ्तर वाले भी घर से काम करने पर मजबूर हो गए हैं। इस जानलेवा वायरस के खौफ ने बॉलीवुड के पूरे हिसाब किताब को हिला कर रख दिया है।
जैकलीन फर्नांडिस ने योग व फिटनेस वीडियो से मचाया तहलका- फैंस बोले, ‘क्या फिगर है’
ऐसे में हो सकता है कि कई फिल्मों का क्लैश भी देखने को मिले। मार्च में ‘बागी 3’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ के अलावा कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ‘अंग्रेजी मीडियम’ को भी कोरोना का कहर से बचाया नहीं जा सका। फिल्मों पर कब तक ये खतरा मंडराता है, कुछ साफ नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड को कोरोना वायरस के चलते करोड़ों रुपये की चपत भी लगी है।
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना ने 2020 की इतनी बड़ी फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया। अब इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘सूर्यवंशी’ मई तक रिलीज होगी और अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ आगे शिफ्ट कर दी जाएगी।
वहीं ‘जर्सी’ व ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है तो साफ है कि इनकी रिलीज पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना ने बॉलीवुड का हिसाब किताब डगमगा दिया है।
अब फिल्मों की नई रिलीज डेट फिर सामने आएंगी और हो सकता है कि कई फिल्मों क्लैश भी देखने को मिलें। ये तो साफ है बड़े सितारों की फिल्में बड़े मौके पर ही रिलीज होगी। जैसे ईद, 15 अगस्त, दिवाली और क्रिसमस ऐसे कई मौके हैं जहां पर फिल्मों का क्लैश देखने को मिल सकता है। खैर ये सब तो फिल्ममेकर्स ही साफ कर पाएंगे।
–>

सूर्यवंशी का क्या होगा
अभी फिल्ममेकर्स ने ये तो साफ नहीं किया है कि ‘सूर्यवंशी’ कब रिलीज होगी लेकिन कहा जा रहा है कि अप्रैल तो नहीं अब ये फिल्म ईद के मौके पर मई में रिलीज होगी। ऐसे में परेशानी ये है कि इस महीने में पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का रिलीज होना तय था। अब ऐसे में कब अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म रिलीज होगी, अभी तक कोई हिसाब किताब नहीं बना है।
–>

सलमान खान की राधे
‘राधे’ को लेकर अभी तक ये तय था कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस दिन अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ भी रिलीज होनी है। लेकिन कोरोना का खतरा लंबा बताया जा रहा है। तो हो सकता है कि फिल्म ‘राधे’ भी शिफ्ट हो जाए और किसी अगले बड़े मौके पर रिलीज हो।
–>

शाहिद कपूर की जर्सी फिल्म
शाहिद कपूर चंडीगढ़ में ‘जर्सी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के शूट को कोरोना के खतरे की वजह से रद्द कर दिया गया। ऐसे में शूटिंग कब तक बंद रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन फिल्म का काम समय से पूरा नहीं हुआ तो ‘जर्सी’ की रिलीज डेट टल जाएगी। 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘जर्सी’ की रिलीज डेट बदली जाएगी या नहीं फिलहाल कुछ साफ नहीं है।
–>

गुंजन सक्सेना- द कारिगल गर्ल
अप्रैल में रिलीज होने वाली जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ पर भी पहाड़ टूट सकता है। इस बायोपिक के जरिए जाह्रवी कपूर खुद को इंडस्ट्री में सेटल करने का प्लान रखती हैं लेकिन गलत मौके पर फिल्म को रिलीज करने का खतरा मोल नहीं लेना चाहएंगी।
–>

बॉलीवुड फिल्म का अब क्या होगा शेड्यूल
‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’, ‘जर्सी’, ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’, के अलावा भी कई फिल्मों पर खतरा बना हुआ है। लेकिन कोरोना वायरस के खतरे का फिल्ममेकर क्या हल निकालते हैं इस पर कुछ साफ नहीं हैं।
–>

क्लैश
‘राधे’-‘लक्ष्मी बम’, ‘जयेशभाई जोरदार’-‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘भुज’-‘अटैक’ जैसी फिल्मों के क्लैश फिलहाल साफ है। लेकिन कोरोना ने फिल्मों के शेड्यूल को बिगाड़ कर रख दिया है। अब हो सकता है कि कई फिल्मों की आपस में टक्कर हो।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed
[ad_2]
Source link