Connect with us

News

कोरोना वायरस महामारी – मुंबई, उत्तर प्रदेश के थियेटर भी बंद | Mumbai Uttar Pradesh theatres shut down corona virus pandemic

Published

on

कोरोना वायरस महामारी - मुंबई, उत्तर प्रदेश के थियेटर भी बंद | Mumbai Uttar Pradesh theatres shut down corona virus pandemic

<!–

–>

बंद हैं थियेटर

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर के चलते दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात, ओडिशा और सिक्किम के थियेटर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में सिनेमा को आंकड़ों और कमाई के लिहाज़ से काफी बड़ा नुकसान होना तय है।

<!–

–>

कैंसिल हो चुके हैं इवेंट्स

कैंसिल हो चुके हैं इवेंट्स

कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद सबको यही सलाह दी जा रही है कि ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ से बचें। यही कारण है कि कई बड़े इवेंट्स कैंसिल या पोस्टपोन किए जा चुके हैं जिनमें आईफा अवार्ड्स तक शामिल हैं।

<!–

–>

ज़ी सिने अवार्ड्स का फैसला

ज़ी सिने अवार्ड्स का फैसला

वहीं ज़ी सिने अवार्ड्स ने फैसला किया है कि वो शो कैंसिल नहीं करेंगे लेकिन ये शो पूरी तरह से एक टीवी शूट होगा जिसे एक कार्यक्रम की तरह शूट करके टीवी पर दिखाया जाएगा। शो में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है और सबके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

<!–

–>

10 हज़ार करोड़ का घाटा

10 हज़ार करोड़ का घाटा

आने वाले आईपीएल सीज़न के भविष्य के लिए हर कोई चिंतित है। माना जा रहा है कि अगर आईपीएल कैंसिल होता है तो इससे कुल 10 हज़ार करोड़ का घाटा होगा।

<!–

–>

फैन्स को सलाह

फैन्स को सलाह

फैन्स को स्टार्स लगातार सलाह दे रहे हैं कि इस महामारी से कैसे बचें और इस कठिन समय में खुद को सुरक्षित कैसे रखें। वहीं स्टार्स ने फैन्स को ये भी समझाने की कोशिश की है कि इस स्थिति को हल्के में बिल्कुल ना लें।

<!–

–>

सुन चुके हैं खरी खोटी

सुन चुके हैं खरी खोटी

हालांकि हाल ही में सनी लियोन को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी जब एक फैन ने उनसे तस्वीरें खींचने का आग्रह किया और उन्होंने मना करते हुए फैन को दूर रहने को कहा। सनी लियोन को इस बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर घमंडी कहा गया।

<!–

–>

स्टार्स का बचाव

स्टार्स का बचाव

हालांकि सनी लियोन ने अपने बचाव में कहा कि मुझे नहीं पता था कि वो फैन कहां से आ रही है, उसकी हाईजीन कैसी है, वो कितनी स्वस्थ है। मेरे बच्चों की सुरक्षा मेरी सबसे पहली ज़िम्मेदारी है। अगर किसी को घमंड लगता है तो घमंड ही सही।

<!–

–>

प्रियंका की सलाह

प्रियंका की सलाह

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को सलाह दी कि अब लोगों से मिलने का नया तरीका है नमस्ते करना। हाल ही में ईशा अंबानी की पार्टी से प्रियंका का एक वीडियो भी वायरल हुआ जहां वो एक फैन से हाथ मिलाने से कतराती हुई नज़र आईं।

<!–

–>

दिख चुका है असर

दिख चुका है असर

गौरतलब है कि बॉलीवुड पर कोरोना का असर पहले ही दिख चुका है। जहां एक तरफ बागी 3 की कमाई में कम से कम 20 – 22 प्रतिशत का अंतर दिखा वहीं दूसरी तरफ आज रिलीज़ अंग्रेज़ी मीडियम पर भी इसका असर पड़ा।

<!–

–>

सारी फिल्में इधर से उधर

सारी फिल्में इधर से उधर

सिनेमाघरों के बंद हो जाने के बाद अब फिल्मों की रिलीज़ डेट में काफी हेर फेर हो चुकी है। सूर्यवंशी की नई रिलीज़ डेट फिलहाल किसी को नहीं पता और आने वाली फिल्में – 83, कुली नं.1 इस कारण अपनी रिलीज़ डेट भी बदलेंगी।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: