Connect with us

News

कोरोना से पीड़ित कनिका कपूर अस्पताल में भी दिखा रही हैं नखरें | corona positive Kanika kapoor showing tantrums at hospital, might run

Published

on

कोरोना से पीड़ित कनिका कपूर अस्पताल में भी दिखा रही हैं नखरें | corona positive Kanika kapoor showing tantrums at hospital, might run

<!–

–>

नाराज़ हैं लोग

गौरतलब है कि कनिका कपूर की गैर ज़िम्मेदाराना हरकत से लोग नाराज़ हैं। कुछ का मानना है कि जब वो लंदन से लौटी थीं तब ही उन्हें Self quarantine हो जाना चाहिए था वहीं कुछ का कहना है कि कोरोना था या नहीं था, वो पार्टी कर ही क्यों रही थीं।

<!–

–>

उड़ा मज़ाक

उड़ा मज़ाक

कनिका का इंटरनेट पर अपनी इस हरकत के लिए काफी मज़ाक बना। ऋषि कपूर ने भी उन पर ताना कसते हुए लिखा भगवान किसी कपूर को कोई भी गलत काम करने से बचाएं।

<!–

–>

मिला साथ

मिला साथ

हालांकि कनिका का साथ दिया सोनम कपूर ने जिन्होंने लिखा कनिका 9 मार्च को विदेश से वापस आई हैं। उस समय पूरा देश quarantine में नहीं था बल्कि होली मना रहा था।

<!–

–>

जल्दी हों स्वस्थ

जल्दी हों स्वस्थ

वहीं कनिका के बॉलीवुड दोस्तों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। हालांकि किसी ने भी कनिका के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं की। केवल मीत ब्रदर्स फेम मनमीत ने कनिका की दादी के लिए चिंता जताई जो इस दौरान कनिका के कॉन्टैक्ट में थीं।

<!–

–>

दी सफाई

दी सफाई

कनिका ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा, जब वो आई थीं तब एयरपोर्ट पर चेकअप हुआ था लेकिन उन्होंने बुखार केवल 4 दिन पहले आना शुरू हुआ था। उन्होंने अपनी Travel history भी नहीं छिपाई थी।

<!–

–>

तीन FIR

तीन FIR

कनिका कपूर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत FIR करने का आदेश दिया। और कनिका पर सेक्शन 296 के तहत अब तक तीन FIR दर्ज हो चुकी हैं।

<!–

–>

वायरल है तस्वीरें

वायरल है तस्वीरें

जब से कनिका के कपूर के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबरें आई हैं तब से केवल वो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन पार्टियों में उन्होंने शिरकत की।

<!–

–>

मच गई उथल पुथल

मच गई उथल पुथल

कनिका के कोरोना पॉज़िटिव निकलते ही पूरे लखनऊ में हलचल मच गई। इस पार्टी में कई नेता शामिल थे जो अगले दिन राष्ट्रपति भवन गए, संसद गए और हर किसी की सांस अटकी हुई थी। लेकिन सभी कोरोना निगेटिव निकले। हालांकि वो सब फिलहाल self quarantine में हैं।

<!–

–>

 उठे सवाल

उठे सवाल

कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए कि अगर कनिका एयरपोर्ट पर चेकअप कराने से बच भी निकली थीं तो भी ताज होटल इतना बड़ा होटल है उसने अपने मेहमानों को बिना check up एंट्री कैसे दी।

<!–

–>

लगातार बना है डर

लगातार बना है डर

फिलहाल इस समय लगातार डर बना हुआ है और अभी भी उन लोगों की पहचान की जा रही है जिससे जिससे कनिका मिलीं। उनकी हरकत गैर ज़िम्मेदाराना कही जा सकती है लेकिन साथ में वो सभी लोग दोषी हैं जो पार्टी कर रहे थे। कनिका का कोरोना पॉज़िटिव निकलना इत्तेफाक था। कामना करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: