Connect with us

News

खास बातचीत: अमिताभ की ‘झुंड’ का आइडिया आमिर ​​​​​​​के ‘सत्यमेव जयते’ से आया, शो देखने के बाद प्रोफेसर विजय बरसे पर फिल्म बनाने का किया प्लान

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • The Idea Of ​​amitabh Bachchan’s ‘Jhund’ Came From Aamir Khan’s ‘Satyamev Jayate’, After Watching The Show Had Planned To Make A Film On Professor Vijay Barse

मुंबईएक घंटा पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन की इस वीक रिलीज हो रही ‘झुंड’ के तार आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ से जुड़े हुए हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर सविता राज हीरेमथ ने इसका खुलासा किया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने बताया, “उस शो में नागपुर के सोशल वर्कर विजय बरसे पर एक एपिसोड आमिर खान ने किया था। विजय बरसे कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर थे। रिटायरमेंट के बाद वो देखा करते थे कि कॉलेज की दीवार की दूसरी तरफ स्लम के बच्चे नशे की गिरफ्त में थे। उनके जीवन का कोई मकसद नजर नहीं आता था। कई बच्चों पर तो क्रिमिनल रिकॉर्ड भी दर्ज थे। विजय ने ठान लिया था कि उन्हें उन बच्चों को सही ट्रैक पर लाना है। वही जर्नी फिल्म में दिखाई गई है। हमने वह एपिसोड देखने के बाद विजय बरसे पर फिल्म बनाने का प्लान किया था।”

हमने 2015 में लिए थे फिल्म के लिए बिजय बरसे से राइट्स
सविता बतौर डायरेक्टर नागराज मंजुले को ऑन बोर्ड लेने की वजह और अमिताभ बच्चन के फिल्म से जुड़ने का किस्सा डिटेल में जाहिर करती हैं। उन्होंने बताया, “हमने बिजय बरसे से राइट्स 2015 में लिए थे। फिल्म का बैकग्राउंड नागपुर में सेट था। साथ ही नागराज की ‘सैराट’ और ‘फैंड्री’ तब तक आ चुकी थी और वो कितनी पॉपुलर रही और नेशनल फिल्म बन गई थी, वह सब जानते हैं। हालांकि, बच्चन साहब साल 2018 में बोर्ड पर आए। हालांकि बिग बी ने तब तक ‘सैराट’ नहीं देखी थी। तो उन्होंने वह मंगवाकर देखी। उससे पहले ‘झुंड’ की कहानी आमिर खान ने भी सुनी थी। उन्होंने भी बच्चन साहब से कहा कि यह फिल्म उन्हें करनी चाहिए। यह फिल्म आमिर खान को अप्रोच नहीं की गई थी, क्योंकि वह ऑलरेडी ‘दंगल’ में स्पोर्ट्स कोच कर चुके थे।”

फिल्म के लिए अन-ट्रेंड चाइल्ड और टीनएज कलाकारों की कास्टिंग की
फिल्म में जिन स्लम के बच्चों को अमिताभ बच्चन का किरदार फुटबॉल सिखाता है, उनकी कास्टिंग में नागराज मंजुले ने ‘सैराट’ वाला तरीका ही अपनाया। उन्होंने ‘सैराट’ की तरह ‘झुंड’ में भी अनट्रेंड चाइल्ड और टीन एज कलाकारों की कास्टिंग की। उसके लिए उन्होंने पांच राज्यों में ऑडिशन ऑर्गनाइज किए। कुछ कलाकार जरूर पिछली फिल्मों से हैं। नागराज बंगाल भी गए, क्योंकि वहां फुटबॉल सबसे ज्यादा खेला जाता है। पंजाब से कुछ सरदार हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र के साथ-साथ एक बच्चे की कास्टिंग यूपी से भी हुई है। फिल्म में जिस बच्चे का स्क्रीन नेम डॉन है, वो नागपुर से है।

स्लम के सेट में गंदगी के माहौल में भी अमिताभ बच्चन वहां रहे थे
मुंबई में अमिताभ बच्चन के साथ स्लम के क्राउड में शूट करना मुश्किल था। ऐसे में मेकर्स ने नागपुर में ही स्लम का सेट क्रिएट कर दिया। सविता ने कहा, “साल 2018 के आखिरी में हमने शूटिंग शुरू कर दी थी। अमिताभ बच्चन ने हमें 60 दिनों की डेट दी। वो दो महीने नागपुर में रहे थे। उन्होंने दूसरी और कोई फिल्म की शूट भी नहीं की, जबकि स्लम का सेट है तो वहां गंदगी दिखानी थी। उस माहौल में भी वो वहां रहे। वह सेट डायरेक्टर के छोटे भाई ने डिजाइन किया। वह स्लम का सेट बनाने में चार करोड़ लगे। हमने स्लम ओपन ग्राउंड में बनाया। सेट पर विजय बरसे भी थे। बच्चों को फुटबॉल सिखाने में छह महीने गए। ट्रेनिंग के दौरान नागराज मंजुले ने सतारा जिले में घर पर बच्चों को रखा।”

‘झुंड’ की मेकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए
‘झुंड’ की मेकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए। वह इसलिए कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार तो फिल्म का हिस्सा थे। साथ ही 100 लोगों का क्रू था। फिल्म की पूरी शूटिंग में 90 दिन गए। अकेले अमिताभ बच्चन ने 60 दिन की डेट्स अपने पोर्शन के लिए दी थीं। सविता बताती हैं, “इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए हमें अच्छे ऑफर मिल रहे थे। हालांकि, हमने और भूषण कुमार ने इसे थिएटर में ही लाना तय किया। पहले डील अमेजन प्राइम के साथ थी। मगर अब यह जी-5 पर आएगी। इंडिया में हम इसे 1200 से 1500 स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। अब्रॉड में हम 400 स्क्रीन पर लाने की तैयारी में हैं।”

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: