Connect with us

News

खास बातचीत: गणेश कुमार ने बताया-‘बच्‍चन पांडे’ में ‘भौकाल’ और ‘चिरांध’ जैसे शब्द बोलते नजर आएंगे अक्षय-जैकलीन, दोनों ने यूपी की अवधी डिक्‍शन की ली क्‍लास

Published

on

Quiz banner
  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Ganesh Kumar Told Akshay Jacqueline Will Be Seen Speaking Words Like ‘Bhaukaal’ And ‘Chirandh’ In ‘Bachchan Pandey’, Both Of Them Took The Class Of Awadhi Diction In UP

मुंबई9 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

अक्षय कुमार की ‘बच्‍चन पांडे’ होली पर रिलीज हो रही है। इस पूरी फिल्म में अक्षय अवधी बोलते नजर आएंगे। खासतौर पर उनके डायलॉग में ‘भौकाल’ और ‘चिरांध’ जैसे शब्‍दों की भरमार रहेगी। फिल्‍म के डिक्‍शन कोच गणेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। गणेश इससे पहले ‘सुपर-30’ पर ऋतिक रोशन को बिहारी टोन की ट्रेनिंग दे चुके हैं। ‘बच्‍चन पांडे’ में न केवल अक्षय, बल्‍क‍ि जैकलीन फर्नांडीज भी एंग्‍लो इंडियन और अवधी बोलती नजर आएंगी। यह फिल्‍म तमिल में आई ‘जिगर ठंडा’ से इंस्‍पायर्ड है। मेकर्स ने उसी फिल्‍म के डीओपी को यहां भी हायर किया है।

शूट पर जाने से पहले अक्षय सर ने तकरीबन 10 दिन एक्‍सेंट की तैयारी के लिए दिए
डिक्‍शन ट्रेनिंग को लेकर गणेश बताते हैं, “उस टोन की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि अक्षय सर का किरदार यूपी का मालूम पड़े। शूट पर जाने से पहले अक्षय सर ने तकरीबन 10 दिन तो एक्‍सेंट की तैयारी पर दिए। शूट के दौरान भी उन्‍होंने हमें साथ रखा। उन्‍होंने न केवल टोन, बल्‍क‍ि वहां के लोगों की चाल ढाल, बॉडी लैंग्‍वेज को भी पकड़ा। शूट के दौरान भी वो बेहद पर्टिकुलर रहे कि कोई भी शब्द शहरी और मुंबइया टोन का न लगे। फिल्म में जैकलीन का किरदार अब्रॉड से इंडिया आई लड़की का दिखाया जाएगा।”

डायलॉग्स में ‘भौकाल’ और ‘चिरांध’ शब्द का काफी इस्‍तेमाल किया गया
गणेश आगे कहते हैं, “खासकर जो उनके डायलॉग में ‘भौकाल’ और ‘चिरांध’ का काफी इस्‍तेमाल है। फिल्‍म में वो अक्‍सर ‘भौकाल बनाए रखने के लिए भय बनाए रखना जरूरी है’ बोलते दिखेंगे। इसकी प्रैक्टिस के लिए वो सेट पर ‘का भौकाल हे बे’ बोलते रहते थे। साथ ही बाकियों की टांग खींचने के लिए ‘बड़ी चिरांध टाइप के हो बे’ बोलते थे। ‘चिरांध’ का मतलब मोस्‍ट इरिटेटिंग पर्सन होता है।”

फिल्‍म में ‘बच्‍चन पांडे’ के गैंग मेंबर ने भी अवधी की ट्रेनिंग ली
गणेश ने कहा, “मेन लीड कलाकारों की तरह फिल्‍म में ‘बच्‍चन पांडे’ के गैंग मेंबर ने भी अवधी की ट्रेनिंग ली। अरशद वारसी जरूर मुंबइया बोलते दिखेंगे। संजय मिश्रा रियल लाइफ में बिहार और यूपी बैकग्राउंड के रहे हैं, मगर उन्‍होंने भी एहतियातन अवधी की वैसी ही ट्रेनिंग ली, जैसी अक्षय को उनके किरदार के लिए दी गई थी। ताकि सब कलाकारों का टोन एक जैसा लगे।”

फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी का एक्‍सेंट गुजराती बोलने वाले लोगों की तरह
गणेश ने बताया, “फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी भी हैं, मगर उनका एक्‍सेंट गुजराती बोलने वाले लोगों की तरह है। रियल लाइफ में पंकज हालांकि बिहार से हैं। इन सबके अलावा प्रतीक बब्‍बर जरूर अक्षय की गैंग से उसी रंग ढंग में नजर आएंगे। जैकलीन का अवधी टोन वैसा रखा गया है, जैसा ‘लगान’ फिल्‍म में कैप्‍टन एंड्रयु रसेल का रोल प्‍ले करने वाले पॉल ब्लैकथॉर्न का था। पॉल ने जिस तरह ‘डुगुना लगान’ देना पड़ेगा बोला था, उसी तेवर में जैकलीन अपने एंग्‍लो इंडियन और अवधी वाले डायलॉग बोलती नजर आएंगी।”

फिल्म में साजिद की सिस्‍टर इन लॉ आरोशा खान का कैमियो है
फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें उनकी सिस्‍टर इन लॉ का कैमियो है, उनका नाम आरोशा खान है। अक्षय कुमार और उन पर ‘सारे बोलो बेवफा’ गाना फिल्‍माया गया है। ‘बच्‍चन पांडे’ को दगा देने वाली युवती के तौर पर आरोशा गाने में नजर आ रही हैं। संयोग से उस युवती का लव एंगल अभिमन्‍यु सिंह से है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: