Connect with us

News

खास बातचीत: ‘वलिमै’ स्टार हुमा कुरैशी ने कहा-मैं किक बॉक्सिंग करती हूं, लेकिन इस फिल्म के लिए मैंने किक और पंचिंग को लेकर एक्स्ट्रा सेशन लिए

Published

on

Quiz banner

मुंबई32 मिनट पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर ‘वलिमै’ एक्शन एंटरटेनर फिल्म के साथ-साथ फैमिली एंटरटेनर फिल्म भी है। इसमें बड़े कमाल के एक्शन सीन हैं। एक एक्शन सीक्वेंस की वजह से तो फिल्म भी काफी डिले हो गई थी, जिसका एक्शन सीक्वेंस कुछ स्पेशल टेक्निक के साथ विदेश में शूट किया जाना था। वहां पर कोरोना के कारण टीम ट्रैवल नहीं कर पाई और वह डिले हो गया। अब यह फिल्म फाइनली 24 फरवरी को न सिर्फ तमिल में बल्कि हिंदी, तेलुगू और कनाडा भाषा में भी डब होकर रिलीज होगी। अब दैनिक भास्कर से खास बातचीत में हुमा कुरैशी ने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।

‘वलिमै’ के लिए कब और किसने अप्रोच किया और इससे जुड़ना कैसे हुआ? अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं?
मैं ‘वलिमै’ के लिए सबसे पहले प्रोड्यूसर बोनी कपूर से मिली। बोनी सर के ऑफिस में ही फिल्म के डायरेक्टर एच. विनोद और कॉस्ट्यूम हेड अनु जी से मिली और वहां पर मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई। मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, इसलिए शुरू से पता था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। यह कैरेक्टर ऑफर किया गया, तब से पता है कि यह स्ट्रांग कॉप का रोल है। इसके कई शेडस हैं और फिल्म के दौरान वह अच्छे से दिखाया भी गया है।

इस एक्शन फिल्म के लिए आपकी तैयारी क्या रही?
एक्शन फिल्म है, इसलिए तैयारी तो बहुत सारी रही। लेकिन, इसका पूरा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर को जाता है। क्योंकि फिल्म में दिखाया जाने वाला एक्शन का कांसेप्ट डायरेक्टर के दिमाग में एकदम क्लीयर था। दरअसल, मैं किक बॉक्सिंग करती हूं, लेकिन इस फिल्म के लिए मैंने किक और पंचिंग को लेकर और सेशन लिए हैं।

अजीत कुमार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? उनकी कौन-सी बात इंस्पायरिंग लगी?
मैं अजीत सर की बहुत बड़ी फैन रही हूं। उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं। उनके साथ काम करने का मेरी दिली इच्छा थी। डेफिनेटली, जितना उनके बारे में सुना था या फिर जितनी बड़ी फैन थी, उनके साथ काम करके मैं उनकी और बड़ी फैन बन गई हूं। क्योंकि उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। मेरे ज्यादातर सीन अजीत सर के साथ ही हैं। उनके साथ काम करना एक इंटरेस्टिंग और यूनिक एक्सपीरियंस रहा। वे बहुत अमेजिंग आदमी हैं। इतने बड़े स्टार हैं, पर अपने स्टारडम को बहुत लाइटली लेते हैं। बहुत सिंपल और हार्डवर्किंग हैं, इसलिए साथ काम करके और भी मजा आया। उनकी इंसानियत और हम्बलनेस की क्वालिटी ने मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया।

साउथ सिनेमा का क्रेज जिस तरह से बढ़ा है, उससे कुछ लोगों को लगता है कि यह बॉलीवुड को ओवरटेक कर जाएगा, इस पर क्या कहेंगी?
मुझे बहुत ज्यादा तो नहीं पता, लेकिन इतना पता है कि अभी जो जमाना चल रहा है, वह पैन इंडिया फिल्मों का है। वह पैन इंडिया फिल्म कहीं से भी आ सकती हैं, किसी भी रीजन में बन सकती हैं। उसकी किसी भी लैंग्वेज में शुरुआत हो सकती है। खासकर कोरोना के बाद दर्शक जिस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं। लोग थिएटर में जाएं और फिल्म का एक्सपीरियंस साथ में लें। इस वक्त पैन इंडिया फिल्म स्टेक पर हैं।

अब ‘महारानी’ और ‘गंगूबाई’ के इर्द-गिर्द कहानियां बुनी जा रही हैं। सिनेमा में इस बदलाव को किस तरह से देखती हैं?
मुझे अच्छा लगता है, जब फीमेल सेंट्रिक टॉपिक पर प्रोजेक्ट बनते हैं। मुझे अभी भी याद है, जब मैंने नेटफ्लिक्स पर ‘लैला’ किया था, तब वह भी फीमेल लीडिंग शो था। प्राउड फील करती हूं कि मैंने वह डिसीजन उस वक्त लिया। बहुत अच्छा लगता है कि इस वक्त बहुत सारी फीमेल सेंट्रिक कहानियां बन रही हैं। यह कहानियां न केवल ओटीटी पर बन रही हैं, बल्कि फिल्मों में भी बन रही हैं। मतलब यह बहुत हेल्दी ट्रेंड चल रहा है। ऐसी और कहानियां बननी चाहिए। जब अपने बाकी फीमेल कलिग्स को ऐसे स्ट्रांग किरदार निभाते हुए देखती हूं, तब मुझे बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि अगर वह अच्छा करेंगी, तब हम सबके लिए रास्ता बनेगा।

कोविड के बाद सिनेमा की कई चीजें किस तरह से बदली हुई पाती हैं?
कोविड-19 ने बहुत सारी चीजों को बदलकर रख दिया है, पर इंपोर्टेंट यह है कि हम कैसे आगे सारी चीजें मैनेज करते हैं। लोग अब थक चुके हैं। हम सब चाहते हैं कि अब चीजें जल्दी नार्मल हो जाएं, तो लोगों को अच्छा लगेगा। चीजें धीरे-धीरे वापस ट्रैक पर आ भी रही हैं। मैं आशा करती हूं कि सिनेमा भी धीरे-धीरे अपने कदमों पर आए। कोविड के चलते सिनेमा के बिजनेस को बहुत नुकसान हुआ है। यह समय अब वापस नॉर्मल होने का है। लोगों को उनकी जॉब वापस मिलनी चाहिए और थिएटर वापस पहले की तरह चलने चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: