Connect with us

News

खुलासा: प्रियंका चोपड़ा से पहले लारा दत्ता को मिला था मैट्रिक्स फ्रैंचाइजी से ऑफर, मां की बिगड़ती तबीयत की वजह से रिजेक्ट की थी फिल्म

Published

on

Quiz banner

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा से पहले हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ का ऑफर मिला था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उस समय उनकी मां की बहुत तबीयत खराब थी। लारा आखिरी बार फिल्म ‘बेलबॉटम’ में नजर आई थीं।

लारा को हुआ था ‘द मैट्रिक्स’ में एक रोल ऑफर

लारा ने कहा, “वो मेरे लिए कठिन समय था। तब तक मैंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना शुरू भी नहीं किया था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे ऐक्टिंग में ही जाना है। लेकिन सच यह है कि मुझे ‘द मैट्रिक्स’ में एक रोल ऑफर हुआ था। यह मेरे ‘मिस यूनिवर्स’ के दिनों की बात है।”

लारा ने मां की बिगड़ती तबीयत की वजह से रिजेक्ट की थी फिल्म

लारा ने आगे कहा, “लेकिन मैंने इसे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उस समय मुझे अपनी मां का ध्यान रखना था। मैं तब यह सोचकर इंडिया वापस नहीं आई थी कि हमारे पास बॉलीवुड है तो वहां काम मिल ही जाएगा। मुझे तब केवल अपनी बीमार मां के साथ रहना था इसलिए मैंने वो रोल ठुकराकर भारत वापस लौटना ही बेहतर समझा था।”

लारा साल 2000 में जीत चुकी हैं मिस यूनिवर्स का किताब

लारा की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का किताब जीता था। फिर उन्होंने फिल्म ‘अंदाज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लारा ने पिछले कुछ सालों में कई विज्ञापनों में काम किया है, जिनमें फुड ऑयल, टूथपेस्ट और बाइक शामिल हैं। लारा ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘मस्ती’ (2004), ‘नो एंट्री’ (2005), ‘भागम भाग’ (2006), ‘झूम बराबर झूम’ (2007), ‘पार्टनर’ (2007), ‘हाउसफुल’ (2010), ‘चलो दिल्ली’, जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: