Connect with us

News

गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ आलिया भट्ट ने पूरा किया 1000 करोड़ बॉक्स ऑफिस, 10 साल – 14 फिल्मों की रिपोर्ट

Published

on

गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ आलिया भट्ट ने पूरा किया 1000 करोड़ बॉक्स ऑफिस, 10 साल - 14 फिल्मों की रिपोर्ट

<!–

–>

करियर
की
14वीं
फिल्म

गंगूबाई
काठियावाड़ी,
आलिया
भट्ट
के
करियर
की
14वीं
फिल्म
है।
अब
तक
गंगूबाई
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
117
करोड़
की
कमाई
कर
ली
है।
माना
जा
रहा
है
कि
फिल्म
अभी
भी
135
करोड़
तक
का
लाईफटाइम
कलेक्शन
कर
पाएगी।
हालांकि,
गंगूबाई
के
बजट
को
देखते
हुए
ये
हिट
आंकड़ा
नहीं
होगा।
बात
करें
आलिया
भट्ट
के
करियर
के
बॉक्स
ऑफिस
की
तो
उन्होंने
शुरूआत
से
ही
लंबी
पारियां
खेली
हैं।
यहां
देखिए
उनकी
12
फिल्मों
की
बॉक्स
ऑफिस
रिपोर्ट।
आलिया
की
13वीं
फिल्म
सड़क
2,
एक
ओटीटी
रिलीज़
थी।

<!–

–>

2019 ने दिया था झटका

2019
ने
दिया
था
झटका

साल
2019
ने
आलिया
भट्ट
को
काफी
बड़ा
झटका
दिया
था।
उनकी
बहुप्रतीक्षित
फिल्म
कलंक,
बॉक्स
ऑफिस
पर
औंधे
मुंह
गिरी
थी।
फिल्म
ने
कुल
80
करोड़
की
कमाई
की
थी
और
ये
आलिया
के
करियर
की
महाफ्लॉप
थी।
हालांकि,
फिल्म
से
सभी
को
काफी
उम्मीदें
थीं।
आलिया
सहित,
सभी
स्टार्स
का
लुक
बेहद
पसंद
किया
जा
रहा
था।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
21
करोड़
की
धमाकेदार
ओपनिंग
भी
की
थी।
लेकिन
खराब
वर्ड
ऑफ
माउथ
ने
इस
फिल्म
की
किस्मत
बदल
दी।

<!–

–>

गली बॉय के साथ किया था धमाका

गली
बॉय
के
साथ
किया
था
धमाका

जहां
2019
में
कलंक
ने
आलिया
को
झटका
दिया
था,
वहीं
इस
साल
की
शुरूआत
आलिया
भट्ट
ने
रणवीर
सिंह
स्टारर
गली
बॉय
के
साथ
की
थी।
इस
फिल्म
में
आलिया
के
किरदार
और
उनके
डायलॉग्स
दोनों
को
काफी
लाइमलाइट
मिला।
गली
बॉय
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
19
करोड़
की
ओपनिंग
करते
हुए
कुल
140
करोड़
का
लाइफटाइम
कलेक्शन
किया
था।
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
थी।

<!–

–>

मज़बूती से उठाया बोझ

मज़बूती
से
उठाया
बोझ

2018
आलिया
के
लिए
बेहद
खास
साल
था।
उनकी
फिल्म
राज़ी
से
आलिया
ने
खुद
को
बॉक्स
ऑफिस
स्टार
के
तौर
पर
स्थापित
किया
था।
इस
फिल्म
का
बोझ
आलिया
भट्ट
ने
अपने
कंधों
पर
मज़बूती
से
उठाया
था।
महिला
केंद्रित
फिल्मों
से
जुड़े
भ्रम
को
तोड़ते
हुए
राज़ी
ने
123
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
ने
7
करोड़
की
धीमी
ओपनिंग
ली
थी
लेकिन
फिल्म
के
बेहतरीन
वर्ड
ऑफ
माउथ
ने
इसे
एक
अच्छे
मुकाम
पर
पहुंचाया।
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
सुपरहिट
थी।

<!–

–>

सीरीज़ भी सुपरहिट

सीरीज़
भी
सुपरहिट

2017
में
आलिया
भट्ट
दुलहनिया
सीरीज़
की
दूसरी
फिल्म
बदरीनाथ
की
दुल्हनिया
में
वरूण
धवन
के
साथ
नज़र
आईं।
ये
फिल्म
होली
रिलीज़
थी
और
इसने
बॉक्स
ऑफिस
पर
कुल
116
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
को
अच्छे
रिव्यू
ना
मिलने
के
बावजूद
इसने
12
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
और
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
का
तमगा
हासिल
किया
था।

<!–

–>

दिखाया था हौसला

दिखाया
था
हौसला

2016
में
आलिया
भट्ट
ने
हौसला
दिखाते
हुए
गौरी
शिंदे
की
फिल्म
डियर
ज़िंदगी
को
भी
अपने
मज़बूत
कंधों
पर
उठाने
की
कोशिश
की
थी।
हालांकि,
इस
फिल्म
में
आलिया
भट्ट
को
सहारा
मिला
था
सुपरस्टार
शाहरूख
खान
का
जो
कि
फिल्म
में
एक
लंबे
कैमियो
में
नज़र
आए
थे।
डियर
ज़िंदगी
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
8.7
करोड़
की
धीमी
ओपनिंग
ली
थी
लेकिन
फिल्म
को
अच्छा
वर्ड
ऑफ
माउथ
मिला
था
और
इसने
कुल
68
करोड़
कमाकर
हिट
का
दर्जा
हासिल
किया
था।

<!–

–>

संघर्ष के बावजूद अच्छे आंकड़े

संघर्ष
के
बावजूद
अच्छे
आंकड़े

साल
2016
में
आलिया
भट्ट
की
अभिषेक
चौबे
फिल्म
उड़ता
पंजाब
को
काफी
संघर्ष
करना
पड़ा
था।
फिल्म
रिलीज़
से
पहले
ही
लीक
कर
दी
गई
थी
और
इस
पर
बैन
की
भी
डिमांड
थी।
लेकिन
इन
सारी
मुसीबतों
के
बीच
इस
फिल्म
ने
10
करोड़
की
ओपनिंग
करते
हुए
कुल
60
करोड़
की
कमाई
की।
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
प्रॉफिट
स्टेटस
ले
गई
थी।

<!–

–>

कपूर एंड सन्स की तिकड़ी

कपूर
एंड
सन्स
की
तिकड़ी

डेब्यू
के
बाद
कपूर
एंड
सन्स
में
आलिया
भट्ट
एक
बार
फिर
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
के
साथ
नज़र
आईं
और
उनकी
जोड़ी
को
उतना
ही
प्यार
मिला।
2016
में
आलिया
भट्ट
की
तीन
फिल्में
रिलीज़
हुई
थीं
जिनमें
से
कपूर
एंड
सन्स
पहली
थी।
इस
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
6
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
और
ज़बरदस्त
वर्ड
ऑफ
माउथ
के
बाद
फिल्म
ने
73
करोड़
की
कमाई
की
थी
और
हिट
हुई
थी।
फिल्म
में
आलिया
और
सिद्धार्थ
के
साथ
नज़र
आए
थे
फवाद
खान।

<!–

–>

शानदार झटका

शानदार
झटका

जब
आलिया
भट्ट
और
शाहिद
कपूर
को
लोगों
ने
एक
साथ
शानदार
के
पोस्टर
पर
पहली
बार
देखा
था
तो
इस
जोड़ी
का
बेसब्री
से
इंतज़ार
किया
जाने
लगा।
शानदार
के
पोस्टर
बेहद
खूबसूरत
बनाए
गए
थे
लेकिन
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
औंधे
मुंह
गिर
गई।
2015
में
आई
इस
फिल्म
ने
13
करोड़
की
ओपनिंग
करते
हुए
कुल
43
करोड़
की
कमाई
की
थी।
ये
फिल्म
आलिया
भट्ट
के
करियर
की
पहली
फ्लॉप
थी।

<!–

–>

मॉडर्न दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

मॉडर्न
दिलवाले
दुल्हनिया
ले
जाएंगे

2014
में
आलिया
भट्ट
और
वरूण
धवन
की
जोड़ी,
डेब्यू
के
बाद
एक
साथ
हंप्टी
शर्मा
की
दुल्हनिया
में
नज़र
आई।
ये
फिल्म
आज
के
समय
की
दिलवाले
दुल्हनिया
ले
जाएंगे
कही
जा
रही
थी।
फिल्म
में
आलिया
और
वरूण
की
क्यूट
केमिस्ट्री
को
काफी
पसंद
किया
गया
था।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
9
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
और
कुल
76
करोड़
की
कमाई
करते
हुए
हिट
का
तमगा
हासिल
किया
था।

<!–

–>

पहली 100 करोड़ी फिल्म

पहली
100
करोड़ी
फिल्म

आलिया
भट्ट
ने
अपने
करियर
की
पहली
100
करोड़ी
फिल्म
दी
थी
साल
2014
में
अर्जुन
कपूर
के
साथ
2
स्टेट्स
में।
चेतन
भगत
की
किताब
पर
बनी
धर्मा
प्रोडक्शन्स
की
ये
फिल्म
टिपिकल
रोमांटिक
ड्रामा
थी
जो
लोगों
को
काफी
पसंद
आया
था।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
12
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
और
कुल
102
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
को
हिट
का
दर्जा
दिया
गया
था।

<!–

–>

करियर की दूसरी फिल्म

करियर
की
दूसरी
फिल्म

आलिया
भट्ट
के
करियर
की
दूसरी
फिल्म
थी
हाईवे।
इम्तियाज़
अली
ने
इस
फिल्म
में
आलिया
भट्ट
को
उनकी
ग्लैमरस
छवि
को
तोड़
कर
बिल्कुल
अल्हदा
अंदाज़
में
पेश
किया
था।
इस
फिल्म
के
साथ
आलिया
भट्ट
ने
ये
साबित
कर
दिया
था
कि
वो
यहां
पर
टिकने
के
लिए
आई
हैं।
हाईवे
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
केवल
3
करोड़
की
ओपनिंग
थी
लेकिन
ज़बरदस्त
वर्ड
ऑफ
माउथ
के
बाद
फिल्म
ने
27
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
प्रॉफिट
की
श्रेणी
में
आई
थी।

<!–

–>

धमाकेदार डेब्यू

धमाकेदार
डेब्यू

आलिया
भट्ट
ने
अपना
डेब्यू
किया
था
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
और
वरूण
धवन
के
साथ
करण
जौहर
की
फिल्म
स्टूडेंट
ऑफ

ईयर
में।
इस
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
7
करोड़
की
ओपनिंग
दी
थी
और
कुल
70
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
सेमी
हिट
थी
लेकिन
आलिया
भट्ट
के
करियर
की
शुरूआत
धमाकेदार
थी।

<!–

–>

कुल फ्लॉप और हिट

कुल
फ्लॉप
और
हिट

अपने
10
सालों
के
करियर
में
आलिया
भट्ट
ने
14
फिल्में
की
हैं।
इनमें
से
एक
फिल्म
सड़क
2
ओटीटी
रिलीज़
थी।
इसके
अलावा,
अपनी
13
फिल्मों
के
साथ
आलिया
भट्ट
ने
कुल
1046
करोड़
की
कमाई
कर
ली
है।
इसके
लिए
आलिया
भट्ट
बधाई
की
पात्र
है।
उनकी
फिल्म
गंगूबाई
काठियावाड़ी
ओवरसीज़
में
43
करोड़
कमाते
हुए
वर्ल्डवाईड
170
करोड़
की
कमाई
कर
चुकी
है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: