Connect with us

News

गंगूबाई काठियावाड़ी: फिल्म के खिलाफ याचिका बॉम्बे HC में खारिज, आलिया भट्ट बोलीं- किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी और कोई भी कमेंट मुझे परेशान नहीं करते हैं

Published

on

Quiz banner

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चल रही कंट्रोवर्सीज पर खुलकर बात की। आलिया ने कहा कि उन्हें फिल्म पर चल रही किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी और कोई कमेंट परेशान नहीं करते हैं। दरअसल इस फिल्म पर कमाठीपुरा के लोगों ने नाराजगी जताई थी। यहां के रहने वाले लोकल लोगों ने कहा था कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म में कमाठीपुरा का नाम गलत तरीके से पेश किया है।

इसे लेकर स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। अब इसे लेकर अदालत ने फिल्म के खिलाफ दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को फिल्म का नाम बदलने का सुझाव दिया है।

SC ने दिया भंसाली को फिल्म का नाम बदलने का सुझाव

जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को सुझाव दिया है कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है? अदालत ने कहा कि उन्होंने ये सुझाव इसलिए दिया क्योंकि इस फिल्म के रोक को लेकर कई मुकदमे विभिन्न अदालतों में साल भर से ज्यादा समय से चल रहे हैं।

इसके याचिकाकर्ता गंगुबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम सहित कई चीजों पर आपत्ति जताते हुए फिल्म की रिलीज को रोकने की गुहार लगाई है। याचिका में इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं। इस मालमे पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई होगी। शाह का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगर याचिका खारिज कर दी तो वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

आलिया को नहीं पड़ता है किसी भी कंट्रोवर्सी से फर्क

आलिया ने फिल्म पर चल रही कंट्रोवर्सीज पर बात करते हुए कहा, “न ही कोई कंट्रोवर्सी और न ही कोई कमेंट मुझे परेशान करता है। मुझे नहीं लगता कि कुछ भी मुझे एक प्वाइंट से आगे परेशान करता है। बेशक, मुझे ऐसा लगता है कि एक निश्चित नोवेल्टी है, जो एक फिल्म का एक हिस्सा है। फिल्म अच्छी हो या खराब.. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्म देखने के बाद ही ऑडियंस आखिरी डिसीजन लेती है…पहले या बाद में जो कुछ भी होता है वह वास्तव में किसी का भाग्य नहीं बदल सकता है।” बता दें ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म कई कंट्रोवर्सीज में घिरी हुई है।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को किया गया टारगेट

कंगना ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक छोटी बच्ची आलिया की नकल कर रही है। इस पर आपत्ति जताते हुए कंगना ने लिखा था, “क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लिए हुए अश्लील डायलॉग्स बोल कर एक सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, क्या इस उम्र में सेक्सुअलाइज करना ठीक है? ऐसे और सैकड़ों बच्चे हैं जिनका यूज किया जा रहा है।”

हाल ही में, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म का नाम बदलने के लिए एक याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाए गए थे कि यह फिल्म काठियावाड़ी समुदाय को खराब तरह से दिखा रही है। साथ ही यह फिल्म कमाठीपुरा को रेड-लाइट एरिया के रूप में गलत तरीके से पेश करती है।

कंगना ने कहा था 200 करोड़ इस शुक्रवार जलकर राख हो जाएंगें

कंगना ने साथ ही सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए इनडायरेक्टली करन जौहर को फिल्म माफिया डैडी और आलिया को बिम्बो कहते हुए लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ इस शुक्रवार जलकर राख हो जाएगें…. पापा( मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए, क्योंकि पापा प्रूव करना चाहते हैं कि रौमकौम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है…..फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉ-बैक उसकी गलत कास्टिंग है…. ये नहीं सुधरेंगे, इसमें कोई शक नहीं है कि हॉलीवुड और साउथ की फिल्में ज्यादा चल रही हैं….बॉलीवुड की किस्मत में डुबना ही है जब तक मूवी माफियाओं के पास पॉवर है।”

25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को संजय लीला भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शान्तनू महेश्वरी और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ का अडॉप्टेशन है। इस फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया गया था। इसके अलावा अब तक फिल्म के कई गाने भी सामने आ चुके हैं। वहीं फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: