Connect with us

News

गंगूबाई की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज: संजय लीला भंसाली को दी सलाह- फिल्म का नाम बदल सकता है

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • National
  • Supreme Court Suggests Sanjay Leela Bhansali To Change Name Of Movie Gangubai Kathiawadi

10 घंटे पहले

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली को टाइटल बदलने की सलाह दी है। जस्टिस इंदिरा बैनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने स्पेशल लीव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए भंसाली के वकील सिद्धार्थ दवे से ये बात कही। याचिका गंगूबाई के दत्तक बेटे बाबू जी शाह की ओर से दायर की गई है।

शाह का आरोप है कि उनकी मां को को फिल्म और किताब में एक वेश्या, वेश्यालय की रखवाली और माफिया क्वीन के तौर पर दिखाया गया है। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फिल्म की रिलीज और टाइटल पर फिर से सुनवाई करेगा।

गंगूबाई के बेटे की दो याचिकाएं खारिज
शाह का कहना है कि जिस किताब पर फिल्म बनी है वह मानहानिकारक है। उनकी निजता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन है। शाह की याचिका मुंबई की सत्र अदालत ने पिछले साल फरवरी में खारिज कर दी थी। इसके बाद वे बॉम्बे हाईकोर्ट गए। जहां जस्टिस नितिन सांबरे की पीठ ने भी इसे खारिज कर दिया।

गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

फिल्म शुरू होने के बाद से फैमिली परेशानी में…
गंगूबाई की पोती भारती कहती हैं कि यह फिल्म शुरू होने के बाद से हमें यहां से घर बदलना पड़ रहा है। हम फंक्शन्स में नहीं जा पा रहे। हमें अपने नंबर बदलने पड़ रहे हैं।​​​​​​ गंगूबाई की दत्तक पुत्री सुशीला शिवराम रेड्‌डी ने बताया कि गंगूबाई ने हमें गोद लिया था। वो मेरी मां हैं। अपनी मां को कोई डाकन नहीं बोलता। जो फिल्म आ रही है उसमें उन्होंने मेरी मां को डाकन और वेश्या बनाकर पेश किया है। ये गलत किया है।

परिवार की इज्जत बचाने के लिए कोर्ट की शरण में
गंगूबाई ने चार बच्चों को 1949 में एडॉप्ट किया था, आज उनकी फैमिली में 20 मेंबर्स हो चुके हैं। इतने सालों से अपनी जिंदगी जी रहे गंगूबाई के फैमिली मेंबर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सवालों से घिर गए। इतना ही नहीं, गंगूबाई के परिवार वालों को तो यह भी नहीं पता था कि उनकी मां पर कोई बुक भी लिखी जा चुकी है। लगातार लोगों के बीच मजाक बन रहे गंगूबाई के बेटे ने अपनी मां और परिवार की इज्जत बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: