Connect with us

News

जब अभिनेत्रियों ने झेली प्रताड़ना: किसी को पति की पिटाई से हुआ ब्रेन हैमरेज, किसी को ससुरालवालों ने कर दिया घर से बाहर, शादी के बाद एक्ट्रेसेस ने झेले दुख

Published

on

Quiz banner

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मॉडल पूनम पांडे इन दिनों रियलटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने खुलासा किया कि वह पति सैम बॉम्बे की प्रताड़ना की शिकार हो चुकी हैं। पूनम ने कहा कि पति ने उन्हें एक बार इतना मारा था कि वह ब्रेन हैमरेज की शिकार हो गई थीं। पूनम को मारपीट के बाद सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई थीं। सैम के खिलाफ एक्ट्रेस ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे।

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे।

अभिनेत्री ने 2020 में प्रोड्यूसर सैम बॉम्बे से शादी की थी। हनीमून के लिए ये कपल गोवा गया था। हनीमून ट्रिप पर भी सैम ने पूनम के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्होंने गोवा पुलिस से शिकायत दर्ज की थी। लेकिन फिर दोनों के बीच सुलह हो गई और गोवा पुलिस ने भी सशर्त जमानत पर सैम को छोड़ दिया था। पूनम अकेली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं। उनसे पहले भी कई अभिनेत्रियां घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं। नज़र डालते हैं कौन हैं अभिनेत्रियां…

करिश्मा और संजय कपूर।

करिश्मा और संजय कपूर।

करिश्मा कपूर

साल 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी । 11 साल की शादी से दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन साल 2014 में जब अभिनेत्री ने तलाक की अर्जी देकर सबको चौंका दिया। करिश्मा ने पति संजय कपूर और उनके घरवालों पर घरेलू हिंसा करने की बात कही। वहीं, संजय ने भी करिश्मा पर कई आरोप लगाए। करिश्मा संजय की दूसरी पत्नी थीं।

युक्ता और प्रिंस तूली।

युक्ता और प्रिंस तूली।

युक्ता मुखी

युक्ता मुखी ने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। पूर्व विश्व सुंदरी ने साल 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तूली से शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी पांच साल से ज्यादा नहीं टिकी। साल 2013 में युक्ता ने मुंबई में पति प्रिंस तूली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। एफआईआर में मारपीट, दहेज प्रताड़ना, अननैचुरल सेक्स जैसी बातें कही गई थीं। बात कोर्ट तक पहुंची फिर दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है, जिसकी कस्टडी युक्ता के पास ही है।

राजा चौधरी और अभिनव कोहली के साथ श्वेता।

राजा चौधरी और अभिनव कोहली के साथ श्वेता।

श्वेता तिवारी

श्वेता ने साल 2007 में पहले पति राजा चौधरी से घरेलू हिंसा के चलते तलाक लेने के बाद अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। तीन साल पहले एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ उनपर हाथ उठाने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनकी बेटी पलक चौधरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अभिनव पर कई संगीन आरोप लगाए थे। अभिनव और श्वेता साथ नहीं रहते और एक्ट्रेस सिंगल मदर के तौर पर दोनों बच्चों की परिवरिश कर रही है।

अनिल विरवानी के साथ रति।

अनिल विरवानी के साथ रति।

रति अग्निहोत्री

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने मार्च, 2015 में अपने पति अनिल विरवानी के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज करवाया था। मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाते हुए रति ने पुलिस को बताया था कि लड़ाई के बाद उनके पति ने उन्हें पुरी तरह मारा था और वो एक्ट्रेस को मेंटली टॉर्चर भी कर रहे थे। केस सामने आने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

विवियन डसेना के साथ वाहबिज दोराबजी।

विवियन डसेना के साथ वाहबिज दोराबजी।

वाहबिज दोराबजी

टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपने पति और पॉपुलर एक्टर विवियन डसेना के खिलाफ घरेलू हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बात को कपल के एक करीबी सोर्स ने भी कन्फर्म किया था। दोनों की मुलाकात प्यार की एक कहानी शो के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों ने 2013 में शादी की थी। साल 2016 में तलाक की मांग करने के एक साल दोनों अलग हुए थे और इनका तलाक भी कोर्ट ने मंजूर कर दिया था।

गौरव गुप्ता के साथ मंदाना करीमी।

गौरव गुप्ता के साथ मंदाना करीमी।

मंदाना करीमी

बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने साल 2017 में अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही मंदाना ने पति गौरव के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस का आरोप था कि गौरव उन्हें काम करने से रोकते थे और उनपर दोस्तों तक से मिलने की पाबंदी लगाते थे। कई बार उन्हें घर से भी निकाला जा चुका था। गौरव के माता-पिता भी मंदाना के साथ बुरा व्यवहार किया करते थे जिससे परेशान होकर मंदाना ने केस दर्ज करवाया था।

दलजीत कौर और शालीन भनोट।

दलजीत कौर और शालीन भनोट।

दलजीत कौर

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और नच बलिए 4 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पति शालीन भानोट के खिलाफ टॉर्चर करने और मारपीट करने का केस दर्ज करवाया था। शादी के 6 साल बाद दलजीत ने दहेज की मांग करने के मामले में शिकायत की थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। फिलहाल एक्ट्रेस पति शालीन से अलग होने के बाद बेटे जॉर्डन के साथ अकेले जिंदगी बिता रही हैं।

दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा।

दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा।

दीपशिखा नागपाल​​​​​​​​​​​​​​

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल अपनी शादीशुदा जिंदगी के चलते काफी सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने जीत उपेंद्र से पहली शादी टूटने के बाद मॉडल केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की थी लेकिन ये शादी भी लंबी नहीं चल सकी। एक्ट्रेस ने कई बाद अपने पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज की। एक्ट्रेस ने शिकायत करने के बावजूद भी कई बार पति को मौके दिए लेकिन जब पानी सिर के ऊपर चला गया तो एक्ट्रेस ने कैशव से तलाक ले लिया। फिलहाल एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले रहती हैं।

रश्मि देसाई और नंदीश संधू।

रश्मि देसाई और नंदीश संधू।

रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा से ही पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने उतरन को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। दोनों ने साल 2016 में तलाक लिया था। तलाक के बाद रश्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी काफी एब्यूसिव थी। नंदीश उन पर शक करते थे और उन्हें काम करने से रोकते थे।

राहुल महाजन और डिंपी गांगुली।

राहुल महाजन और डिंपी गांगुली।

डिंपी गांगुली

रियलिटी शो के जरिए डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही डिंपी राहुल का घर छोड़कर चली गई थीं। घर छोड़ने के बाद डिंपी ने राहुल पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उस वक्त डिंपी के पूरे चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान भी थे। डिंपी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक लड़ाई के दौरान राहुल ने उन पर बंदूक तक तान दी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: