Connect with us

News

जूही चावला ने अपनी गुपचुप शादी के साथ पहले बोल्ड सीन का किया खुलासा Juhi Chawla talk about marriage and being asked to wear only shirt on beach song

Published

on

जूही चावला ने अपनी गुपचुप शादी के साथ पहले बोल्ड सीन का किया खुलासा Juhi Chawla talk about marriage and being asked to wear only shirt on beach song

<!–

–>

समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट पहनकर

जूही चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के संबंध में कहा कि लुटेरे सांग मैं तेरी रानी, तू मेरा राजा की शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि इस सांग के लिए उन्हें समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट पहनकर पूरा गाना करना था।

<!–

–>

समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट में कैसे

समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट में कैसे

जूही ने इस सांग के संबंध में बात करते हुए कहा कि कयामत से कयामत तक के बाद मुझे ये फिल्म मिली थी। मेरे लिए ये काफी बड़ा बदलाव था। निर्देशक धर्मेंश दर्शन और उनकी सोच थी। मैं सिर्फ एक शर्ट पहनने में नर्वस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट में कैसे? इस सांग को लेकर सभी का यही मानना था कि ये एस्थेटिक होना चाहिए।

<!–

–>

फिर जाकर मैंने राहत की सांस ली

फिर जाकर मैंने राहत की सांस ली

जूही ने आगे बताया कि बाद में मुझे पता चला कि इस सांग को सरोज खान कोरियोग्राफ कर रही हैं तो मैंने राहत की सांस ली। मैं खुश थी कि उन्होंने इससे पहले श्रीदेवी जी और माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था। वे बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं। मैं उनके साथ सहज हो गई थी।

<!–

–>

हां, मैंने शादी की बात छिपाई थी..

हां, मैंने शादी की बात छिपाई थी..

इसी दौरान जूही चावला ने अपनी शादी के संबंध में भी बताया उन्होंने कहा कि ये एक गुपचुप शादी थी। जूही ने साफ तौर पर कहा कि जय मेहता के साथ उन्होंने अपनी शादी की बात छिपाई थी। वह कहती हैं कि वो समय मेरे करियर का पीक था, मुझे और अधिक काम करना था।

<!–

–>

अपनी रोमांटिक शादी की कहानी बताई जूही ने

अपनी रोमांटिक शादी की कहानी बताई जूही ने

जूही कहती हैं कि मैं अपने काम को जारी रखना चाहती थी, तभी शादी हो गई। उस समय फोन पर कैमरा नहीं होता था, तो ऐसे शादी करना आसान था। जय मेहता के साथ अपने रिश्ते पर जूही ने कहा कि हम एक दोस्त के यहां मिले थे। वहीं से हमारी बातचीत शुरू हो गई। तब से वो हर जगह होते थे, मैं जहां भी जाती थी।

<!–

–>

मुझे गुलाब से भरा एक ट्रक भेजा

मुझे गुलाब से भरा एक ट्रक भेजा

जूही कहती हैं कि मैं तब जहां देखती थी, वो फूलों और गिफ्ट के साथ होते थे। हर दिन। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे गुलाब से भरा एक ट्रक भेजा था। एक साल बाद उन्होंने मुझे प्रपोज किया था। बता दें कि साल 1995 में उनकी जय मेहता से शादी हुई थी। केवल करीबी दोस्त और परिवार वहां मौजूद था।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: