Connect with us

News

जूही चावला बोलीं- कियारा-सिड की जोड़ी ब्यूटीफूल: DJ गणेश के साथ परफॉर्मे करने आए जोंकी, सोनाक्षी सिन्हा भी आएगी

Published

on

Quiz banner

जैसलमेर4 मिनट पहले

कियारा-सिड की शादी में गेस्ट के आने का सिलसिला जारी है। एक्ट्रेस जूही चावला अपने हसबैंड जय मेहता के साथ सोमवार शाम 6.15 बजे जैसलमेर पहुंची है। इससे पहले DJ जोंकी दोपहर को आए थे। सोनाक्षी सिन्हा भी देर रात तक आएगी।

जैसलमेर एयरपोर्ट पर जूही चावला ने मीडिया से बात करते हुए कियारा-सिड को शादी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी काफी सुन्दर है। वहीं जोंकी ने कहा कि वे DJ गणेश के साथ परफॉर्मे करेंगे। उन्होंने भी दोनों को बधाई दी।

कियारा के पापा जूही चावला के है दोस्त
कियारा का परिवार और जूही चावला की फैमिली काफी क्लोज है। कियारा के पापा और जूही दोस्त है। एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि उनके माता-पिता इंडस्ट्री के कई कलाकारों को जानते है। मगर वे बचपन में केवल जूही चावला से ही मिली थी। बचपन में उनके बच्चों के साथ वह डांस भी कर चुकी है। कियारा आडवाणी ने कहा था कि जूही चावला काफी विनम्र महिला है। उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगता था कि वह बहुत बड़ी फिल्म एक्ट्रेस है। वह हमारे माता-पिता की तरह ही थी। जन्मदिन की पार्टी पर मिलती थी। वह अपने बच्चों के साथ डांस कोरियोग्राफी करती थी।

जैसलमेर एयरपोर्ट से अपने पति जय मेहता के साथ निकलती हुई एक्ट्रेस जूही चावला।

फिल्मी बैकग्राउंड से है कियारा
कियारा ने एक शो में जूही चावला आंटी कहा था। आशीष चंचलानी और जेनिस सेक्विएरा के साथ अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये बात कही थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अभी-अभी जूही चावला को आंटी कहा, तो किराया ने जवाब दिया – “मुझे नहीं लगता है कि वह ये सुनने के बाद मुझे जान से मारेंगी। कियारा आडवाणी ने बताती हैं, “मेरे दादा के भाई सईद जाफरी थे। वहीं ‘मेरी नानी अशोक कुमार की बेटी थीं। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मैं फिल्मों में करियर बनाना चाहती हूं, तब उन्होंने मुझे धीरे-धीरे सईद जाफरी के बारे में बताना शुरू किया। दुखद बात यह है कि मैंने कभी सईद जाफरी और अशोक कुमार से नहीं मिली। मुझे कभी भी फिल्म स्टोरी बिजनेस के बारे में नहीं बताया गया था।

ये भी पढ़ें-

ग्राउंड रिपोर्टकियारा-सिड की शादी में 10 देशों की स्पेशल डिश:कटरीना के लिए परफॉर्म करने वाले डीजे गणेश आए, मिशाल आडवाणी बहन और जीजा के लिए गाएंगे गाना

कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके रिश्तेदार पहुंच चुके हैं। नाच-गानों के साथ रस्में निभाई जा रही हैं। सिद्धार्थ की नानी भी अपने दोहिते की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर भास्कर से उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।

स्टार कपल के बॉलीवुड से लेकर बिजनेस फैमिली के दोस्त भी सूर्यगढ़ आ चुके हैं। मेहमानों की खातिरदारी के लिए भी खास इंतजाम किया गया है। हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए एक अटेंडर साथ रहेगा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। (पूरी खबर पढ़ें…)

कियारा-सिड ने क्यों चुना सूर्यगढ़:रात में सोने की तरह चमकता है; कमरों का किराया 2 लाख तक, इसमें 5 हवेलियां…92 बेडरूम

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है।

दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है।

इस रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरे देश में हैं। लोगों में क्रेज है- शादी कैसे होगी, क्या खास इंतजाम होंगे, कियारा का ब्राइडल लुक क्या होगा, क्या पहनेंगी? (पूरी खबर पढ़ें…)

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: