Connect with us

News

टाइगर श्रॉफ बागी 3 बॉक्स ऑफिस वीकेंड कलेक्शन Tiger Shroff Baaghi 3 Box Office collection day 3 detail

Published

on

टाइगर श्रॉफ बागी 3 बॉक्स ऑफिस वीकेंड कलेक्शन Tiger Shroff Baaghi 3 Box Office collection day 3 detail

<!–

–>

ये रहा तीन दिन का कलेक्शन

बागी 3 का ओपनिंग डे का कलेक्शन 17.50 करोड़ का रहा है। शनिवार को फिल्म ने 16.03 करोड़ की कमाई की। रविवार को फिल्म का बिजनेस 20.30 करोड़ का रहा है। कुल मिलाकर बागी 3 ने 53.83 करोड़ का कलेक्शन किया।

<!–

–>

नया रिकॅार्ड सेट

नया रिकॅार्ड सेट

आपको बता दें कि इसी के साथ टाइगर ने नया रिकॅार्ड सेट किया है। बागी 3 टाइगर की टॅाप 3 सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। हालांकि वॅार इस मामले में काफी आगे है। वॅार का वीकेंड कलेक्शन 166.25 रहा है।

<!–

–>

100 करोड़ की आराम से कमाई

100 करोड़ की आराम से कमाई

फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उससे तो यही मालूम होता है कि होली वीकेंड का फायदा उठाते हुए आराम से 100 करोड़ की कमाई बागी 3 बटोर सकती है। इससे पहले बागी 2 ने वीकेंड में 73.10, बागी ने 53.83 करोड़ की कमाई की थी।

<!–

–>

तानाजी को छोड़ा पीछे

तानाजी को छोड़ा पीछे

हालांकि तानाजी कमाई के लिहाज से बागी 3 से पीछे हो गई है। ये शुरुआत पहले दिन से हो गई है। बागी 3 की पहले दिन की कमाई 17.50 करोड़ रही है। तानाजी का पहले दिन का कलेक्शन 15.10 करोड़ का रहा है।

<!–

–>

साल की दूसरी बड़ी हिट

साल की दूसरी बड़ी हिट

अहमद खान के डायरेक्शन में बनी बागी 3 का कुल बजट केवल 70 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म आसानी से इस वीक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर अपने बजट के पार जाकर साल की दूसरी हिट बन सकती है। पहले नंबर पर तानाजी द अनसंग वॅारियर है।

<!–

–>

कोरोनावायरस का कोई असर नहीं

कोरोनावायरस का कोई असर नहीं

वहीं बागी 3 की बात करें तो फिलहाल फिल्म पर कोरोनावायरस का असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। बागी 3 को भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ओवरसीज में इसे 1100 स्क्रीन्स दी गई है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: