Connect with us

News

ट्रोलर्स को जवाब: सामंथा को डीप नेक गाउन वाली फोटोज पर किया गया ट्रोल, बोलीं-क्या हम महिलाओं को हेमलाइन्स और नेकलाइन्स के आधार पर जज करना बंद करेंगे?

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Pushpa Fame Actress Samantha Ruth Prabhu Slams Those Criticizing Her Bold Green Gown, Said Can We Stop Judging A Woman Based On The Hemlines & Necklines

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, डेली लाइफ और फोटोशूट्स से जुड़ी पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सामंथा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनके इन फोटोज पर कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट किए हैं। जिसपर अब सामंथा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, ‘पुष्पा’ फेम समांथा ने फोटोशूट की जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वे ग्रीन कलर के डीप नेक गाउन में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह बोल्ड और बेबाक अंदाज जहां कई लोगों को काफी पसंद आया तो कुछ लोग ऐसे भी रहे जो बुरी तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर अब समांथा ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं को जज करने वालों को सबक सिखाते हुए एक लंबा नोट शेयर किया है।

सामंथा रुथ प्रभु ने नोट में लिखा है, “एक महिला होने के नाते, जो मुझे पहली शिक्षा मिली कि आखिर जज होना होता क्या है। हम महिलाओं को उन्होंने क्या पहना है, उनका रंग, पढ़ाई, समाज में स्थान, उनका व्यक्तित्व, स्किन कलर जैसी तमाम चीजों को लेकर जज करते हैं। ये लिस्ट बढ़ती ही जाती है। किसी महिला पर उनके कपड़ों को लेकर कमेंट करना सबसे आसान होता है जो हम कर सकते हैं।”

सामंथा ने नोट में आगे लिखा, “अब जबकि हम साल 2022 में हैं तो क्या हम महिलाओं को उन्होंने क्या पहना है और वो कैसी दिखती है इसे लेकर जज करना बंद कर खुद को सुधारने में ध्यान लगा सकते हैं। इसे अपने अंदर की मोड़ते हुए खुद को ट्रेन्ड करना ही सही विकास है। अपने आदर्शों को किसी और पर थोपने से कभी किसी का भला नहीं हुआ। आइए हम किसी व्यक्ति को मापने और समझने के तरीके को धीरे-धीरे फिर से लिखें।” सामंथा ने अपनी इस पोस्ट से उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो लगातार एक्ट्रेस के कपड़ों और उनके पहनावे को लेकर ट्रोल कर रहे थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: