[ad_1]
–>
16 साल की उम्र
रेखा ने अपनी बातचीत पर कहा कि कई साल बीच चुके हैं। कमल सर अब 65 साल के हो गए हैं। मैं तब 16 साल की थी। तभी 10 वीं की परीक्षा पास की थी। वीडियो में रेखा कह रही हैं कि ये किसिंग सीन बिना मुझे बताए शूट हुआ था
–>

बिग किंग एक छोटे बच्चे को
रेखा आगे कहती हैं कि सुरेश कृष्णा इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स थे। मैंने उसने कहा था कि इस सीन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। तो उन्होंने उस वक्त मुझसे कहा था कि ऐसा सोचो कि बिग किंग ने एक छोटे बच्चे को किस कर रहा था।
–>

2014 में हो गई मौत
वह आगे कहती हैं कि उस वक्त कोई उनकी बात पर यकीन नहीं करता।अगर वो ये बात कहती कि फिल्म में जो सीन हुआ उसके बारे में उन्हें नहीं पता था, तो कोई विश्वास नहीं करता। केवल कमल हासन और यूनिट को इस बारे में पता था। बालचंद्र सर नहीं रहे अब। बता दें कि बालचंद्र की 2014 में मौत हो गई थी।
–>

वे माफी क्यों मांगते
माफी मांगने के सवाल पर रेखा कहती हैं कि बालचंद्र और कमल हासन ने कभी इसके लिए उनसे माफी नहीं मांगी। वे कहती हैं कि वे माफी क्यों मांगते? फिल्म सुपरहिट हो गई थी। इसके बाद मुझे कई फिल्में मिलीं।
–>

कभी तैयार नहीं होती…
रेखा ने साफ तौर पर कहा कि अगर उन्हें किस के बारे में जानकारी होती तो वे इसके लिए कभी तैयार नहीं होतीं। वह आगे लिए इस तरह के सीन के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई थीं। वह ये भी कहती हैं कि ये सीन फिल्म में भद्दा नहीं लगा। ये सीन फिल्म के जरूरी था। जो भी होना था वो हो गया।
[ad_2]
Source link