[ad_1]
–>
क्या है फोटो
तस्वीर में स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर करण जौहर के बगल में बैठी नजर आ रही हैं। करण जौहर स्माइल कर रहे हैं। वहीं दोनों एक्ट्रेस अपने अपने किरदारों से जुड़े लुक में ही नजर आ रही हैं।
–>

क्या लिखा स्मृति ईरानी ने जिसे देख फैंस इंप्रेस हो गए
वह कैप्शन में लिखती हैं कि ”POUT MIA alert. इस पुरानी तस्वीर में करण जौहर कैसे स्माइल करते नजर आ रहे हैं, नोटिस करें कि मैं कितनी दुबली-पतली थीं. आज के समय में मेरा वजन जो बढ़ा है उसके लिए हैंपर्स जिम्मेदार हैं जिसे करण ने शो के दौरान दिये थे.”
–>

करण जौहर की प्रतिक्रिया
हर बार की तरह करण जौहर ने इस तस्वीर पर मजेदार जवाब दिया। वह लिखते हैं, ‘हे भगवान… शायद ये आखिरी फोटो होगी जब मैंने हंसते हुए फोटो क्लिक कराई हो..लेकिन ये क्या पहना हुआ है मैंने.”
–>

स्मृति ईरानी और साक्षी तंवर का किरदार
ये तस्वीर साल 2005 के दौरान की है। जब स्मृति और साक्षी दोनों ही एकता कपूर के बड़े सीरीयल की हिट एक्ट्रेस थीं। स्मृति ईरानी ‘कभी सास भी कभी बहू सीरियल’ में ‘तुसली’ किरदार को अदा कर तो वहीं साक्षी ने ‘पार्वती’ के रोल से घर घर में पहचान बनाई।
–>

सोशल मीडिया पर पॉपुलर नेताओं में शुमार
नरेंद्र मोदी सरकार में स्मृति ईरानी बड़े मंत्रियों में शुमार हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
[ad_2]
Source link