[ad_1]
–>
जमकर हो रही है तारीफ
तापसी पन्नू की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। ये हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में घुस चुकी पुरूषवादी सोच पर एक ज़ोरदार तमाचा है और इसलिए ये फिल्म हर किसी को असहज महसूस कराएगी।
–>

धीमी रही है शुरुआत
फिल्म बॉक्स ऑफिस केवल 10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ एक धीमी शुरूआत कर चुकी है। लेकिन इस शानदार फिल्म को अच्छे दर्शकों की ज़रूरत है।
–>

पड़ेगा असर
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही कमाई के लिहाज़ से कमतर है। ऐसे में फिल्म का लीक हो जाना, इसकी कमाई पर भारी असर डाल सकता है।
–>

मांगी माफी
फिल्म देखने के बाद निर्देशक हंसल मेहता ने अपने आसपास और अपनी ज़िंदगी में जुड़ी औरतों से माफी मांगी। फिल्म इस हद तक आपको प्रभावित कर जाएगी।
–>

शानदार अभिनय
जहां फिल्म में तापसी पन्नू ने एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ का शानदार किरदार निभाया है। वहीं तन्वी आज़मी से लेकर रत्ना पाठक शाह तक फिल्म को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करती हैं।
–>

क्रिटिक्स ने किया पास
फिल्म को क्रिटिक्स ने पूरे नंबर से पास किया है और माना है कि ये फिलहाल हमारे समाज में हर पुरूष और हर महिला के लिए एक बहुत ही अहम फिल्म है।
–>

मत करिए अनुभव खराब
फिल्म भले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है लेकिन हर बार की तरह हम आपसे यही गुज़ारिश करेंगे कि डाउनलोड कर फिल्म मत देखिए और अपने बेहतरीन अनुभव को खराब मत करिए।
–>

नहीं मिलेगा मज़ा
देखा जाए तो डाउनलोड करके आपको इस फिल्म में वो मज़ा मिलेगा ही नहीं जो थियेटर में मिलेगा। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर बैकग्राउंड म्यूज़िक तक सब कुछ इतना शानदार है।
–>

बिज़नेस खराब करने की कोशिश
देखा जाए तो वैसे भी तमिलरॉकर्स ने एक बार फिर एक फिल्म का बिज़नेस खराब करने की कोशिश की है। थप्पड़ बहुत ही कम बजट पर बनी एक फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता चखने का पूरा हक है।
–>

तुरंत टिकट कटाईए
तो आप भी किसी चीज़ का इंतज़ार मत करिए। बस तुरंत टिकट कटाईए और ये फिल्म देखकर आईए।
[ad_2]
Source link