Connect with us

News

‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता पर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, मीडिया को दिया बयान

Published

on

'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता पर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, मीडिया को दिया बयान

News

oi-Neeti Sudha

|

Published: Tuesday, March 15, 2022, 16:42 [IST]

कश्मीरी
पंडितों
के
पलायन
की
कहानी
पर
आधारित
निर्देशक
विवेक
अग्निहोत्री
की
फिल्म
‘द
कश्मीर
फाइल्स’
बॉक्स-ऑफिस
पर
जबरदस्त
प्रदर्शन
कर
रही
है।
फिल्म
ने
चार
दिनों
में
42.20
करोड़
का
बिजनेस
कर
लिया
है।
खास
बात
है
कि
पहले
सोमवार
के
कलेक्शन
के
मामले
में
फिल्म
में
सूर्यवंशी
और
तान्हाजी
जैसी
ब्लॉकबस्टर
फिल्मों
को
भी
पीछे
छोड़
दिया
है।

‘द
कश्मीर
फाइल्स’
ने
सोमवार
को
यानि
की
चौथे
दिन
15.05
करोड़
का
कलेक्शन
किया
है।
फिल्म
की
अपार
सफलता
को
देखते
हुए
कई
शहरों
में
इसके
शोज
बढ़ा
दिये
गए
हैं।
वहीं,
कई
राज्यों
में
फिल्म
टैक्स
फ्री
भी
हो
चुकी
है।

राधे श्याम बॉक्स ऑफिस- प्रभास की फिल्म ने पार किया 150 करोड़ का कलेक्शन, हिंदी में रही फ्लॉपराधे
श्याम
बॉक्स
ऑफिस-
प्रभास
की
फिल्म
ने
पार
किया
150
करोड़
का
कलेक्शन,
हिंदी
में
रही
फ्लॉप

हाल
ही
में
बॉलीवुड
के
मिस्टर
परफेक्शनिस्ट
आमिर
खान
ने
भी
फिल्म
पर
प्रतिक्रिया
दी
है।
अपने
जन्मदिन
के
मौके
पर
आमिर
खान
मीडिया
से
रूबरू
हुए
थे।
जब
उनके
‘द
कश्मीर
फाइल्स’
पर
पूछा
गया
तो
उन्होंने
कहा,
“वास्तव
में,
मैंने
अभी
फिल्म
नहीं
देखी
है।
लेकिन
मैंने
सुना
है
कि
फिल्म
बहुत
सफल
है।
पूरी
टीम
को
मेरी
बधाई।”

आमिर
खान
के
अलावा
निर्देशक
आदित्य
धर,
अभिनेत्री
यामी
गौतम
और
कंगना
रनौत
ने
भी
फिल्म
की
तारीफ
की
है
और
दर्शकों
से
फिल्म
देखने
की
अपील
की
है।

yami-gautam-on-the-kashmir-files

आदित्य
धर
ने
लिखा-
“आपने
कश्मीरी
पंड‍ितों
के
कई
वीड‍ियोज
देखे
होंगे
जो
थ‍िएटर
में
फ‍िल्म

कश्मीर
फाइल्स
देखने
के
बाद
हो
रहे
थे।
ये
भाव
सच
है।
ये
दिखाता
है
कि
हमने
कितने
लंबे
समय
तक
अपने
दर्द
और
त्रासदी
को
दबाए
रखा।
हमारे
पास
रोने
के
लिए
कंधे
नहीं
थे
और
ना
हमारी
अपील
सुनने
के
ल‍िए
किसी
के
कान
खुले
थे।”

वहीं,
आदित्य
के
पोस्ट
को
शेयर
करते
हुए
यामी
गौतम
ने
लिखा-
“एक
कश्मीरी
पंड‍ित
से
शादी
की
है,
इसल‍िए
मुझे
पता
है
कि
इस
शांत‍िप्र‍िय
समुदाय
ने
कैसे
कैसे
अत्याचार
झेले
हैं..
पर
देश
का
अध‍िकांश
ह‍िस्सा
इससे
अनजान
है।
हमें
32
साल
और
एक
फ‍िल्म
की
जरूरत
पड़ी
सच
जानने
के
लिए..”

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Filmmaker Vivek Agnihotri’s ‘The Kashmir Files’ has seen a phenomenal jump at the box-office. Recently while talking to the media, Aamir Khan reacted to the success of the film and congratulated the team.

Story first published: Tuesday, March 15, 2022, 16:42 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar