Connect with us

News

नवाजुद्दीन के वकील ने वाइफ आलिया पर लगाए आरोप: बोले- नवाज से शादी के बाद भी नहीं लिया पहले पति से तलाक, असल नाम अंजली कुमारी है

Published

on

Quiz banner

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी वाइफ आलिया के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मां और पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह से नवाज ने अपने घर से दूरी बना ली है। विवाद खत्म ना होने तक उन्होंने घर से दूर रहने का फैसला लिया है। इस बीच 6 फरवरी को नवाज के वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी पत्नी आलिया को लेकर कई खुलासे किए हैं।

आलिया का असल नाम अंजलि कुमारी, कई बार नाम बदल चुकी हैं- नवाज के वकील
इस दौरान नवाज के वकील ने दावा किया कि आलिया का असल नाम अंजली कुमारी है। नवाज से पहले उन्होंने विनय भार्गव से शादी की थी। इसके बाद मुंबई आकर उन्होंने अपना नाम अंजना पांडे रख लिया। कुछ समय बाद उन्होंने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजाना आनंद रख लिया। वकील ने बताया कि बाद में उन्होंने धर्म बदलकर अपना जैनब रख लिया।

पहले ही अलग हो चुके हैं नवाज और आलिया
इसके बाद उन्होंने नवाजुद्दीन से शादी की, लेकिन 2011 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। वकील ने बताया कि जब नवाज का करियर पटरी पर आ गया तो उन्होंने तो आलिया फिर उनकी जिंदगी में आ गईं।

तलाक का नोटिस मायने नहीं रखता है, क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके हैं- वकील
वकील ने कहा- ‘आलिया ने साल 2020 में नवाजुद्दीन को फिर से तलाक का नोटिस भेजा, लेकिन ये नोटिस मायने नहीं रखता है। दोनों काफी पहले ही अलग हो चुके हैं। इस दौरान वकील ने ये दावा भी किया कि नवाज से शादी के बावजूद आलिया ने अभी तक पहले पति विनय भार्गव को तलाक नहीं दिया है।

आलिया ने मार्कशीट है फर्जी, पासपोर्ट में भी की फेरबदल- वकील
वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया कि आलिया ने अपनी 8वीं की मार्कशीट में फर्जी तरीके से अपनी डेट ऑफ बर्थ भी बदलवाई है। उनका दावा है कि मार्कशीट में उनकी डेट ऑफ बर्थ 1979 है, जबकि पासपोर्ट पर 1982 लिखा है।

मां और आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद
दरअसल आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खास दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया है कि नवाज तब तक होटल में रहेंगे, जब तक उनके वकील घर के लीगल इशू का हल नहीं निकाल लेते हैं। बता दें कि नवाज अपने सपनों के महल में पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे।

आलिया के वकील ने नवाज के ऊपर लगाए थे गंभीर आरोप
कुछ दिनों पहले ही मुंबई कोर्ट ने नवाज को नोटिस भेजा था। दरअसल आलिया के वकील ने दावा किया था कि वो उनकी कानूनी रूप से शादीशुदा पत्नी हैं, लेकिन उन्होंने आलिया को घर में कैद करके रखा है। वहां पर बॉडीगार्ड भी हैं, जो आलिया को बाथरूम तक जाने के से रोक रहे हैं। ऐसे में नवाज के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का मामला बनता है, क्योंकि आलिया को कई दिनों से खाना नहीं मिल रहा है। आलिया के साथ मेंटल, इमोशनल, फिजिकल और फाइनेंशियल अब्यूज हो रहा है।’

नवाज की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द फिल्म हड्डी में नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म अद्भुत और टीकू वेड्स शेरू में दिखाई देंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: