निर्देशक जगन शक्ति ने की अक्षय कुमार की तारीफ | Mission Mangal director Jagan Shakti credits Akshay Kumar for bringing him back

[ad_1]

<!–

–>

सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म होगी सूर्यवंशी, जिसमें पुलिस के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार। यह फुल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म 24 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

<!–

–>

लक्ष्मी बम

लक्ष्मी बम

वहीं, लक्ष्मी बम ईद 2020 पर रिलीज होगी। साउथ की फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार ऐसे आदमी बने हैं जिन पर भूत है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है।

<!–

–>

पृथ्वीराज

पृथ्वीराज

यशराज फिल्म्स की महत्तवाकांक्षी प्रोजेक्ट पृथ्वीराज चौहान बायोपिक दिवाली 2020 पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक हैं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी।

<!–

–>

बच्चन पांडे

बच्चन पांडे

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ पहले 2020 क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन आमिर खान के बोलने पर अक्षय कुमार ने इसे आगे बढ़ा लिया है। अब यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला, जबकि डाइरेक्ट करेंगे फरहाद सामजी।

<!–

–>

बेल बॉटम

बेल बॉटम

वहीं, बेल बॉटम 22 जनवरी 2021 से आगे बढ़कर 2 अप्रैल 2021 पहुंच चुकी है। फिल्म प्रोड्यूस करेंगे वाशु भगनानी और जैकी भगनानी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं रंजीत तिवारी।

<!–

–>

एकता कपूर की फिल्म

एकता कपूर की फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने एकता कपूर की एक फिल्म साइन की है। जो कि एक एक्शन- कॉमेडी होगी। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

<!–

–>

अतरंगी रे

अतरंगी रे

आनंद एल राय ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसका नाम है- ‘अतरंगी रे’। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में दिखेंगे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष। फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। म्यूजिक देंगे ए आर रहमान। फिल्म 1 मार्च 2020 को फ्लोर पर आएगी। जबकि 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment