[ad_1]
–>
क्या है मामला
शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे।
–>

ट्रोल हो गई थीं
इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं और लड़के को बहुत भला बुरा कहा। इसके बाद वो काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीँ।
–>

क्या लिखा था तापसी ने
इस पर तापसी पन्नू ने लिखा है कि.. ‘ऐसे जो भी लोग हैं जो आप पर या आपके परिवार पर उलटी सीधी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उनको ये समझना चाहिए कि ये सब नैतिकता के आधार पर बिल्कुल सही नहीं है।
–>

रंगोली का ट्वीट
अडल्टरी बिल्कुल गलत है और इन दोनों बातों को एक दूसरे के पूरक के रूप में नहीं देखा जा सकता है।’ इसके बाद रंगोली चंदेल ने भी एक ट्वीट किया और तापसी पन्नू को निशाना बनाया है।
–>

रंगोली ने दिया जवाब
रंगोली बोलीं कि.. ‘अगर नेहा को लगता है कि कमिटिड रिलेशन में रहकर 5 लोगों को डेट करना और किसी को फिजिकली अब्यूज करना बराबर चीजें हैं तो उन पर करण जौहर की दोस्त होने के साइड इफेक्ट्स साफ नजर आ रहे हैं।’
–>

फेमिनिज्म पर हमला
रंगोली चंदेल ने एक और ट्वीट करते हुए फेक फेमिनिज्म पर भी हमला बोला है। उनके इस ट्वीट को लेकर दो तरह के बयान दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link