Connect with us

News

नो मींस नो: कार्तिक आर्यन को मिला 20 करोड़ का शादी का प्रस्ताव, हेमा, जूही समेत इन सितारों को भी मिले बड़े प्रपोजल लेकिन किया इनकार

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Kartik Aryan Got A Marriage Proposal Of 20 Crores, These Actresses Including Hema, Juhi Also Got Big Proposals But The Celebs Refused

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धमाका एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल ही में एक शादी का प्रपोजल मिला है। एक्टर की एक फीमेल फैन ने उनसे फिल्मी अंदाज में कहा कि मुझसे शादी कर लो 20 करोड़ दूंगी। एक्टर ने मजेदार अंदाज में हामी भरते हुए तुरंत कहा कब। बता दें कि भले ही कार्तिक को ये बड़ा शादी का प्रस्ताव मजाक में मिला हो, हालांकि इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बड़ी हस्तियों का प्रपोजल ठुकरा चुके हैं। आइए जानते हैं वो कौन हैं-

हेमा मालिनी- राजकुमार

लाल पत्थर फिल्म में साथ काम करते हुए राजकुमार को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। राजकुमार ने फिल्म खत्म होते ही एक्ट्रेस से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने पूरे सम्मान के साथ इसे इनकार कर दिया।

जूही चावला- सलमान खान

एक जमाना था जब सलमान खान जूही चावला के प्यार में पागल थे। सलमान की दीवानगी ऐसी थी कि वो एक बार अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर जूही के पिता के पास पहुंच गए थे। वो भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत थे और तब तक सलमान अपने करियर में कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। जूही के पिता ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया था।

हेमा मालिनी- संजीव कुमार

शोले में ठाकुर का रोल निभा चुके संजीव कुमार भी हेमा के प्यार में पागल थे। उन्होंने हेमा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया। कहा जाता है कि हेमा से शादी नहीं हुई इसलिए राजकुमार जिंदगी भर कुंवारे रहे थे।

सुरेश वाडकर- माधुरी दीक्षित

एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित की शादी का प्रपोजल फेमस सिंगर सुरेश वाडकर को भेजा गया था। लेकिन सुरेश ने इस रिश्ते से यह कहकर इनकार कर दिया था कि लड़की बहुत दुबली-पतली है। माधुरी, सुरेश से 12 साल छोटी थीं। माधुरी के घरवालों को लगने लगा था कि अगर माधुरी लगातार फिल्मों में आती रहीं तो उनकी शादी में दिक्कत आएगी।

संजीव कुमार- सुलक्षणा पंडित

एक जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं सुलक्षणा पंडित, संजीव कुमार के प्यार में पागल थीं, लेकिन एक्टर हेमा को पसंद करते थे। जब हेमा ने संजीव का प्रपोजल ठुकरा दिया तो हिम्मत करके सुलक्षणा ने उन्हें प्रपोज कर दिया, लेकिन संजय ने उन्हें इनकार कर दिया। सुलक्षणा की बहन विजेता पंडित ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि प्यार ठुकराए जाने के बाद सुलक्षणा डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने दुनिया से मतलब रखना छोड़ दिया था। संजीव कुमार के निधन से सुलक्षणा सदमे में थीं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।

ऋतिक रोशन

फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन को एक दो नहीं बल्कि पूरे 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। ये उनकी पहली फिल्म थी। जाहिर है कि ऋतिक ने ये सभी ऑफर ठुकरा दिए थे, क्योंकि वो पहले ही सुजैन से शादी कर चुके थे।

प्रभास

बाहुबली फिल्म हिट होने के बाद लीड एक्टर प्रभास को 6 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। एक्टर ने इन सभी शादी के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: