Connect with us

News

पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस Week 9- अल्लू अर्जुन ने तान्हाजी, बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर को पछाड़ा, बनाया रिकॉर्ड

Published

on

पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस Week 9- अल्लू अर्जुन ने तान्हाजी, बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर को पछाड़ा, बनाया रिकॉर्ड

Box Office

oi-Neeti Sudha

|

Published: Monday, February 21, 2022, 13:44 [IST]

अल्लू
अर्जुन
स्टारर
फिल्म
पुष्पा
हिंदी
अब
तक
सिनेमाघरों
में
दौड़
रही
है।
17
फरवरी
को
फिल्म
थियेटर्स
में
दो
महीने
पूरे
कर
चुकी
है,
लेकिन
अभी
भी
कमाई
जारी
है।
यहां
तक
की
अपने
नौवें
हफ्ते
में
1.40
की
कमाई
के
साथ
पुष्पा
ने
ब्लॉकबस्टर
फिल्में
जैसे
अजय
देवगन
की
तान्हाजी,
प्रभास
की
बाहुबली
2,
आमिर
खान
की
3
इडियट्स
को
पीछे
छोड़
दिया
है।

अपने
नौवें
हफ्ते
में
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
फिल्मों
में
पुष्पा
का
हिंदी
वर्जन
दूसरे
नंबर
पर
है।
नौवें
हफ्ते
में
सबसे
ज्यादा
कमाई
की
है
विकी
कौशल
स्टारर
फिल्म
उरी
ने।
फिल्म
ने
1.64
करोड़
का
बिजनेस
किया
था।
जबकि
पुष्पा
ने
1.40
करोड़,
अंधाधुन
ने
80
लाख,
3
इडियट्स
ने
72
लाख,
पद्मावत
ने
60
लाख,
तान्हाजी
ने
52
लाख
और
बाहुबली
2
ने
40
लाख
का
कलेक्शन
किया
था।

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022: जानें विनर्स की पूरी लिस्टदादासाहेब
फाल्के
इंटरनेशनल
फिल्म
फेस्टिवल
अवार्ड्स
2022:
जानें
विनर्स
की
पूरी
लिस्ट

देखना
दिलचस्प
होगा
कि
आलिया
भट्ट
की
गंगूबाई
काठियावाड़ी
आने
के
बाद
क्या
यह
अपने
10वें
हफ्ते
में
और
आंकड़ा
जोड़ने
में
सफल
होती
है
या
नहीं।
संजय
लीला
भंसाली
निर्देशित
गंगूबाई
काठियावाड़ी
25
फरवरी
को
थियेटर्स
में
रिलीज
हो
रही
है।

रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
पुष्पा
की
हिंदी
डबिंग
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
रणवीर
सिंह
की
फिल्म
83
को
भी
पीछे
कर
दिया
है।
83
बॉक्स
ऑफिस
पर
103
करोड़
तक
की
पहुंच
पाई
थी,
जबकि
पुष्पा
ने
अब
तक
107.40
करोड़
का
कलेक्शन
किया
है।

<!–

–>

भारत में कमाई

भारत
में
कमाई

300
करोड़
पार
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
पूरे
भारत
में
पुष्पा
अब
तक
कुल
300
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
चुकी
है।
यह
साउथ
की
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
टॉप
फिल्मों
में
शामिल
हो
चुकी
है।
ट्रेड
पंडितों
की
मानें
तो
हिंदी
में
फिल्म
की
कमाई
110
करोड़
का
लाइफटाइम
कलेक्शन
दे
सकती
है।

<!–

–>

मुंबई में जबरदस्त कलेक्शन

मुंबई
में
जबरदस्त
कलेक्शन

फिल्म
के
हिंदी
डबिंग
की
बात
करें
तो
सिर्फ
मुंबई
में
ही
पुष्पा
ने
47
करोड़
के
लगभग
का
कलेक्शन
कर
लिया
है।
यह
आंकड़ा
50
करोड़
तक
पहुंच
सकता
है,
जो
अपने
आप
में
एक
रिकॉर्ड
होगा।
इससे
पहले
रजनीकांत
और
अक्षय
कुमार
स्टारर
2.0
ने
यह
आंकड़ा
पार
किया
था।

<!–

–>

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

वर्ल्डवाइड
बॉक्स
ऑफिस

भारत
में
ही
नहीं,
फिल्म
ने
ओवरसीज
में
भी
अच्छी
कमाई
की
है।
वर्ल्डवाइड
बॉक्स
ऑफिस
पर
अल्लू
अर्जुन
की
इस
फिल्म
ने
355
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया
है।

<!–

–>

फिल्म ऑफ दि ईयर

फिल्म
ऑफ
दि
ईयर

दादासाहेब
फाल्के
इंटरनेशनल
फिल्म
फेस्टिवल
अवार्ड
2022
में
‘पुष्पा-

राइज़’
को
फिल्म
ऑफ
दि
ईयर
के
अवार्ड
से
नवाजा
गया
है।
कोई
शक
नहीं
कि
बॉक्स
ऑफिस
आंकड़ों
के
साथ
साथ
पुष्पा
इस
साल
अवार्ड
भी
अपने
नाम
कर
रही
है।

<!–

–>

अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड

अल्लू
अर्जुन
का
रिकॉर्ड

पुष्पा
हिंदी
के
100
करोड़
तक
पहुंचते
ही
अल्लू
अर्जुन
साउथ
सुपरस्टार्स
की
उस
लिस्ट
में
शामिल
हो
चुके
हैं,
जिनकी
फिल्मों
ने
हिंदी
में
100
करोड़
क्लब
में
एंट्री
ली
है।
अल्लू
अर्जुन
से
पहले
इस
लिस्ट
में
प्रभास
और
रजनीकांत
शामिल
हैं।

<!–

–>

फिल्म का सीक्वल

फिल्म
का
सीक्वल

बता
दें,
फिल्म
के
सीक्वल
की
तैयारी
भी
शुरु
हो
चुकी
है।
जहां
पहले
पार्ट
में
हमने
पुष्पा
का
संघर्ष
और
पुष्पा
राज
की
शुरुआत
होते
देखा..
दूसरे
भाग
में
क्रिमिनल
वर्ल्ड
में
उसे
और
ऊपर
जाते
देखेंगे।
सीक्वल
के
दिसंबर
2022
तक
रिलीज
होने
की
संभावना
है।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Allu Arjun’s Pushpa (Hindi) beats Ajay Devgn’s Tanhaji and Prabhas’s Baahubali 2 by a huge difference at box office in 9th week. In it’s 9th week Pushpa made 1.40 crore collection.

Story first published: Monday, February 21, 2022, 13:44 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar