Connect with us

News

पोस्टर आउट: श्याम बेनेगल की ‘मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन’ का पोस्टर हुआ रिलीज, डायरेक्टर बोले- यह मेरे लिए बहुत इमोशनल फिल्म है

Published

on

Quiz banner

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने अपनी अपकिंग बायोपिक फिल्म ‘मुजीब – द मेकिंग ऑफ अ नेशन’ का पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म को भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मुजीब बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के लाइफ पर बेस्ड है।

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता
मुजीब ने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया। अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दिनों में मुजीब महात्मा गांधी से मिले, जो जनता को सशक्त बनाने के लिए उनके लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत थे। यह बायोपिक मुजीब के जीवन का एक जश्न है यह हमें इतिहास के उस दौर में ले जाती है जिसे दर्शक फिर से जीवंत होते देखेंगे। फिल्म में उस महान नेता को दिखाया गया है जिसकी उपलब्धियां आज भी जिंदा हैं।

दयालु थे मुजीब
मुजीब का जन्म एक प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार में हुआ था और वह एक धार्मिक और सौहार्दपूर्ण माहौल में पले-बढ़े थे। वह गरीबों के प्रति बहुत दयालु थे और उनके प्रति सहानुभूति रखते थे। उन्होंने पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के बीच असमानता एवं अभाव और पाकिस्तानी सैन्य शासन के खिलाफ संघर्ष किया। 1947 से 1971 की अवधि में उन्हें लगभग 11 वर्षों के लिए जेल भी गए। उन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र “बांग्लादेश” के गठन का प्रयास किया और अपना यह लक्ष्य हासिल किया। इसलिए मुजीब को ‘बंगबंधु’ के रूप में बांग्लादेश का राष्ट्रपिता माना जाता है।

मुजीब मेरे लिए इमोशनल फिल्म है: श्याम
डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने कहा कि मुझे इस फीचर फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। मुजीब मेरे लिए बहुत ही इमोशनल फिल्म है। ‘बंगबंधु’ के कैरेक्टर को रील लाइफ पर लाना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: