Connect with us

News

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ से ‘जान है मेरी’ गाना हुआ रिलीज़!

Published

on

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' से 'जान है मेरी' गाना हुआ रिलीज़!

News

oi-Salman Khan

By Filmibeat Desk

|

Published: Friday, February 25, 2022, 16:47 [IST]

‘राधे
श्याम’
ने
अपने
लाजवाब
ट्रेलर
से
दर्शकों
के
दिल
में
अपनी
जगह
बना
ली
है
और
अब
निर्माता
एल्बम
के
एक
नए
गाने
के
साथ
कहानी
को
आगे
ले
जाने
के
लिए
तैयार
हैं।
प्रभास
और
पूजा
हेगड़े
अभिनीत
‘राधे
श्याम’
एक
लव
सिनेमैटिक
वंडर
है
जिसका
दर्शकों
को
बेसब्री
से
इंतजार
है।
फिल्म
ने
पहले
ही
अपने
जादुई
ट्रेलर
के
साथ
हवा
में
प्यार
की
भावना
जगा
दी
है।
वही,
दर्शकों
ने
‘आशिकी

गई’
गाने
में
प्रभास
और
पूजा
की
सिजलिंग
केमिस्ट्री
पहले
ही
देख
ली
है
जिसने
प्रत्येक
व्यक्ति
में
प्रेम
की
भावना
बढ़ा
दी
है।

रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए ग्रैंड डिनर किया होस्ट, सितारों का दिखा जमावड़ा!रितेश
सिधवानी
ने
फरहान
अख्तर
और
शिबानी
दांडेकर
के
लिए
ग्रैंड
डिनर
किया
होस्ट,
सितारों
का
दिखा
जमावड़ा!

प्राकृतिक
सुंदरता
और
उम्दा
विसुअल
इफेक्ट्स
ने
इस
पीढ़ी
की
प्रेम
कहानी
के
लिए
एक
नया
स्टैण्डर्ड
स्थापित
कर
दिया
है।
और
प्यार
के
इस
सफ़र
को
आगे
बढ़ाते
हुए,
निर्माताओं
ने
बीते
दिन
नए
सॉन्ग
‘जान
है
मेरी’
का
टीज़र
जारी
किया
था
और
आज
उन्होंने
गाना
रिलीज़
कर
दिया
है।

यह
गाना
प्रभास
और
पूजा
के
बीच
दिल
को
छू
लेने
वाली
केमिस्ट्री
की
झलक
देता
है।
सड़क
पर
उनके
कंधों
को
एक-दूसरे
से
टकराते
हुए
दिखाते
हुए,
गाने
में
इनिशियल
स्टेज
में
लव
बॉन्डिंग
देखने
मिल
रही
है।

प्यार
का
डिवाइन
सिम्बल
मानी
जाने
वाली
बारिश
ने
गीत
की
धुन
को
जगाने
में
एक
विशेष
भूमिका
निभाई
है।
यही
नहीं,
प्रभास
की
नशीली
आंखों
में
अपार
प्यार
भरा
है
जो
आपको
भी
उनके
प्यार
का
दीवाना
बना
देगी।

गाने
को
अरमान
मलिक
ने
खूबसूरती
से
गाया
है,
जबकि
गाने
के
बोल
रश्मि
विराग
ने
लिखे
हैं।
गाने
का
संगीत
अमाल
मलिक
ने
निर्देशित
किया
है।
यूवी
क्रिएशंस
प्रोडक्शन
की
फ़िल्म
‘राधे
श्याम’
गुलशन
कुमार
और
टी-सीरीज़
द्वारा
प्रस्तुत
है।

राधा
कृष्ण
कुमार
द्वारा
निर्देशित
और
कोटागिरी
वेंकटेश्वर
राव
द्वारा
एडिट
है।
फिल्म
का
निर्माण
भूषण
कुमार,
वामसी
और
प्रमोद
ने
किया
है
और
यह
फिल्म
11
मार्च,
2022
में
रिलीज़
होगी।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

‘Jaan Hai Meri’ song from Prabhas and Pooja Hegde starrer ‘Radhe Shyam’ released! Take a look into this video.

Story first published: Friday, February 25, 2022, 16:47 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar