Connect with us

News

प्रभास के क्रैजी फैंस के कारनामे: राधे-श्याम की अपडेट न मिलने पर फैन ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, किसी ने प्रभास के पोस्टर से सजा दिया शहर

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Prabhas Stardom: Fan Tried To Commit Suicide After Not Getting Updates Of Radhe Shyam, Someone Put Up Posters Of Prabhas Across The City

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म राधे-श्याम 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक का बेहद निराशाजनत रिस्पॉन्स मिला था, जिससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ने के आसार थे, हालांकि प्रभास के स्टारडम ने फिल्म की ढूबती नैया पार लगा दी है। फिल्म ने पहले ही दिन 79 करोड़ की कमाई कर कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है, जिसका क्रेडिट उनके फैंस को जाता है। इससे पहले भी प्रभास की फिल्म रिलीज से पहले ही कभी फैंस ने उनके विशाल कटआउट को दूध से नहलाया तो कभी पूरा शहर ही सजा दिया। आइए इसी बीच एक नजर डालते हैं प्रभास के क्रेजी फैंस और उनके स्टारडम पर-

राधे-श्याम की रिलीज से पहले दिखी फैंस की दीवानगी

फिल्म रिलीज से पहले ही प्रभास के फैंस ने हैदराबाद के थिएटर्स के बाहर उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाए थे। इन्हें फूलों की बड़ी-बड़ी मालाओं से सजाया गया था। रिलीज के पहले ही दिन एडवांस बुकिंग से हैदराबाद के 80 प्रतिशत थिएटर्स फुल हो चुके थे।

राधे-श्याम की अपडेट न मिलने पर फैंस ने की आत्महत्या की कोशिश

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम को साल 2020 में रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि कोविड के चलते इसे टाल दिया गया था। जब कई महीनों तक फिल्म की रिलीज से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली तो एक फैन ने तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उस फैन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने मेकर्स और स्टारकास्ट को सुसाइड का कारण बताया था। खुशकिस्मती से मौका रहते इस क्रेजी फैन को बचा लिया गया था।

प्रभास से मिलने के लिए फैन ने की मोबाइल टॉवर से कूदने की कोशिश

साहो फिल्म की रिलीज के समय प्रभास के एक फैन से ऊंचे टॉवर में चढ़कर कूदने की धमकी दी थी। फैन का कहना था कि अगर प्रभास उनसे नहीं मिले तो वो अपनी जान दे देंगे।

जब फिल्म का टीजर देखकर थिएटर में नाचने लगे फैंस

जब एक दूसरी फिल्म देखने थिएटर पहुंचे फैंस को साहो का टीजर दिखाया गया तो फैंस खुशी से पागल हो गए। दर्जनों लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर स्क्रीन के सामने धमाकेदार अंदाज में डांस करने लगे। कई तो इतने खुश थे कि उन्होंने झूमते हुए अपनी शर्ट भी उतार दी थी। इस नजारे का वीडियो को खुद साहो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने शेयर करते हुए हैरानी जाहिर की थी।

साहो के लिए कई फैंस ने एक पूरे शहर को प्रभास के पोस्टर से भर दिया था। इतना ही नहीं प्रभास के होमटाउन भामाराव, आंध्रप्रदेश में फैंस ने प्रभास का 200 फीट ऊंचा कटआउट भी बनवाया था।

बाहुबली के बाद मिले थे 6 हजार शादी के प्रपोजल

बाहुबली में अमरेंद्र बाहुबली का शानदार रोल निभाने वाले प्रभास ने हर किसी को अपने दमदार अभिनय से दीवाना बना दिया था। उनकी दीवानगी ऐसी छाई की करीब 6 हजार लड़कियों ने एक्टर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

बाहुबली का क्रेज ऐसा था कि कई फैंस ने तो प्रभास का चेहरा ही अपने शरीर पर गुदवा लिया था। एक रशियन फैन ने अमरेंद्र बाहुबली का विशाल टैटू अपनी पीठ पर गुदवाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: